Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Happy Birthday Urvashi Rautela : फिल्मों की बजाए अपनी तस्वीरों से ज्यादा सुर्खियों में रहती हैं उर्वशी रौतेला

Happy Birthday Urvashi Rautela : फिल्मों की बजाए अपनी तस्वीरों से ज्यादा सुर्खियों में रहती हैं उर्वशी रौतेला

अभिनेत्री के सोशल मीडियो प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पर 34.4 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोवर्स हैं, इस तरह सोशल मीडिया की पॉपुलैरिटी में अभिनेत्री की गिनती टॉप के बॉलीवुड अभिनेत्री में से होती है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : February 25, 2021 11:00 IST
urvashi rautela
Image Source : INSTAGRAM/@URVASHIRAUTELA उर्वशी रौतेला

उर्वशी रौतेला बॉलीवुड की उन सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं, जिन्हें आज शायद इस वक्त हर कोई जानता है। वह हमेशा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं।  उर्वशी का आज सुर्खियों में बने रहने की वजह खास है, क्योंकि आज अभिनेत्री का जन्म दिन है। उर्वशी आज अपना 27वां जन्मदिन मना रही हैं। उत्तराखंड के हरिद्वार में पैदा हुईं उर्वशी की फिल्मों से ज्यादा उनके इंस्टाग्राम की तस्वीरों से उनके फैंस ज्यादा जानते हैं। अभिनेत्री अपनी खूबसूरत तस्वीरों से फैंस का दिल जीत लेती हैं।

अभिनेत्री के सोशल मीडियो प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पर 34.4 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोवर्स हैं, इस तरह सोशल मीडिया की पॉपुलैरिटी में अभिनेत्री की गिनती टॉप के बॉलीवुड अभिनेत्री में से होती है।

अभिनेत्री उर्वशी हमेशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, और वह अपने फैंस को आए दिनों अपनी खूबसूरत तस्वीरों और वीडियो के जरिए दीवाना बनाती रहती हैं। हाल ही में, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं।

कभी बर्फीले इलाके में छुट्टियां मनाने के दौरान तो कभी पूल में चिल करने की तस्वीरें और वीडियो उनके फैंस काफी  पसंद करते हैं। 

वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री वेब सीरीज 'इंस्पेक्टर अविनाश' की तैयारी में हैं। नीरज पाठक द्वारा निर्देशित इस सीरीज उत्तर प्रदेश में अपराध के खिलाफ पुलिस अधिकारी अविनाश मिश्रा और उनके युद्ध की सच्ची कहानी पर आधारित है। इंस्पेक्टर अविनाश को रणदीप हुड्डा द्वारा चित्रित किया जाएगा, जबकि उर्वशी रणदीप की पत्नी पूनम मिश्रा की भूमिका में हैं।

इस सीरीज की शूटिंग के दौरान अभिनेत्री ने उत्तर प्रदेश भी गई थीं, जहां उन्होंने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की थी। इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुई थी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement