साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत आज अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं। रजनीकांत एक ऐसे स्टार है जिन्हें उनके फैंस उन्हें किसी भगवान से कम नहीं मानते हैं। इसी कारण कहा जाता है कि रजनीकांत एक ऐसे स्टार है जो अपनी दमदार एक्टिंग के कारण हर किसी को पछाड़ देते हैं। सुपरस्टार ने तमिल-कन्नड फिल्म ही नहीं बल्कि हिंदी सिनेमा में एक अलग ही पहचान बनाई हैं। उनके बेहतरीन एक्शन, स्टाइल के अलावा अपने डायलॉग्स के कारण जाने जाते हैं। थलाइवा के जन्मदिन के मौके पर पढ़े उनके कुछ बॉलीवुड के फेमस डायलॉग्स।
शिवाजी द बॉस
रजनीकांत की इस फिल्म को फैंस नें काफी पसंद किया है। इस फिल्म का डायलॉग- 'झुंड में तो सुअर आते हैं, शेर अकेला आता है' लोगों को काफी पसंद आया था। इसे आज भी लोग पड़े ही शान से बोलते हैं।
असली नकली
1986 में आई फिल्म असली नकली में रजनीकांत के अलावा बॉलीवुड स्टार शत्रुघ्न सिन्हा, अमरीश पुरी, शक्ति कपूर जैसे स्टार भी शामिल है। इस फिल्म का डॉयलाग - 'शरीफों को लूटना बेईमानी होती हैं और बेईमानों को लुटना चालाकी' काफी फेमस हुआ था।
प्रभास से मिलने के लिए फैन्स कैलिफोर्निया से आए हैदराबाद, देखे तस्वीरें
लिंगा
साल 2014 में आई फिल्म 'लिंगा' में रजनीकांत ने अपने एक्टिंग से हर किसी को फैन बना दिया था। इस फिल्म का एक डायलॉग काफी फेमस हुआ था। ' किसी भी चीज की कामयाबी में साथ तो बहुत लोग देते हैं, लेकिन उसकी वजह बनता है एक दुश्मन'
फूल बनें अंगारे
साल 1991 में आईं फिल्म फूल बने अंगारे में रजनीकांत ने पुलिसकर्मी का रोल अदा किया था। इस फिल्म में रेखा, प्रेम चोपड़ा, आलोक नाथ, जगदीश राज, दिलीप ताहिल जैसे दिग्गज स्टार थे। इस फिल्म में रजनीकांत का डायलॉग- 'मैं शक की बुनियाद पर केस का पन्ना खोलता हूं और उसे यकीन में बदलकर किताब बंद कर देता हूं' काफी फेमस हुआ था।
गिरफ्तार
साल 1985 में आईं फिल्म 'गिरफ्तार' मेगास्टार्स से भरी हुई फिल्म है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, कमल हसन, पूनम ढिल्लो, कादर खान, निरुपमा रॉय, अरुणा ईरानी, शक्ति कपूर जैसे स्टार शामिल हैं। इस फिल्म में रजनीकांत पुलिसवाला की भूमिका निभाते हुए नजर आ रहे हैं। रजनीकांत का फेमस डायलॉग- हर पैदा होने वाले को मरते वक्त कफन पहनना पड़ा हैं, वैसे ही हर काले धंधे करने वाले को हथकड़ी पहननी पड़ी है।' लोगों को काफी पसंद आया था।
अंधा कानून
साल 1983 में आई फिल्म 'अंधा कानून' में रजनीकांत के अलावा हेमा मालिनी, अमरीश पुरी, प्राण, रीना रॉय, प्रेम चोपड़ा जैसे सितारों से सजी है। इस फिल्म में रजनीकांत का डायलॉग 'एक मौंत तेरे गुनाहों की सजा के लिए काफी नहीं' लोगों को काफी पसंद आया था।
आतंक ही आतंक
आमिर खान, जूही चावला, ओमपुरी, कबीर बेदी, रजनीकांत जैसी दमदार स्टार से बनी फिल्म 'आतंक ही आंतक' लोगों को काफी पसंद आईं थी। इस फिल्म में रजनीकांत का डायलॉग- 'रिवॉल्वर से ज्यादा खतरनाक चीज अगर कोई है...को वो है तुम्हारी आंखें' खूब पसंद आया।
चालबाज
साल 1989 में आईं फिल्म 'चालबाज' आज भी लोग काफी पसंद करते हैं। इस फिस्म में बॉलीवु़ड एक्ट्रेस श्रीदेवी डबल रोल में नजर आईं थी। इसके साथ ही इस फिल्म में सनी देओल भी नजर आए। इस फिल्म का डायलॉग -आज संडे है, तो दिन में दारू पीने का डे है' आज भी लोग बड़े ही चाव से बोलते है।
हम
साल 1991 में आईं फिल्म 'हम' लोगों ने काफी पसंद किया था। इस फिल्म में रजनीकांत के अलावा अमिताभ बच्चन, गोविंदा, कादर खान जैसे सुपरस्टार भी शामिल है। इस फिल्म का डायलॉग- जिस तरह जमीन पर पैर रखें बगैर चल नहीं सकते..उसी तरह मुजरिम कानून से भाग सकता है, लेकिन बच नहीं सकता' लोगों को काफी पसंद आया था।
रोबोट
रजनीकांत और ऐश्वर्या राय बच्चन स्टारर फिल्म 'रोबोट' ने बॉक्स ऑफिस में धमाकेदार कमाई की थी। लोगों के दिलों में रजनीकांत के दोनों अवतार अपनी छाप छोड़ गए। इस फिल्म में चिट्टी बनें रजनीकांत का डायलॉग- मनुष्य की बनाई हुई 2 चीजें कमाल की है एक मैं दूसरी तुम' काफी पंसद किया गया था।