बॉलीवुड एक्टर सनी देओल 19 अक्टूबर को अपना 63वां जन्मदिन मना रहे हैं। सनी देओल का जन्म 19 अक्टूबर 1956 को साहनेवाल में हुआ था। बेताब फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने वाले है सनी देओल रोमांटिक और एक्शन दोनों ही तरह की फिल्मों से लोगों का दिल जीत चुके हैं। सनी देओल की एक्टिंग के साथ उनके डायलॉग्स भी शानदार होते हैं। तो आइए आपको सी देओल के जन्मदिन पर उनके खास डायलॉग्स के बारे में बताते हैं।
घायल
जब ये ढाई किलो का हाथ किसी पे पड़ता है ना, तो आदमी उठता नहीं उठ जाता है।
मां तुझे सलाम
तुम दूध मांगोगे हम खीर देंगे, तुम कश्मीर मांगोगे हम चीर देंगे।
गदर
अगर मैं अपने बीवी बच्चों के लिए सर झुका सकता हूं तो मैं सबका सर काट भी सकता हूं।
दामिनी
तारीख पे तारीख और तारीख पे तारीख मिलती रही हैं...लेकिन इंसाफ नहीं मिला
बॉर्डर
पहली गोली वो चलाएगा और आखिरी गोली हम
घातक
ये मजदूर का हाथ है, लोहा पिघलाकर उसका आकार बदल देता है।
जो बोले सो निहाल
नो इफ नो बट, सिर्फ जट
हीरो
जितने भी फिरंगियों को तू जानता है ना, सबको बुला ले, और हां सबको कहना एक साथ आएं। एक-एक करके आओगे तो पिट जाओगे।
कहर
समुंदर में मुठ्ठी भर शक्कर डालने से उसका नमक कम नहीं हो जाता है।
जीत
पत्थरों की इस दुनिया में देवता बनना तो आसाना है... इंसान बनना उतना ही मुश्किल है।