![Happy Birthday Shah Rukh Khan](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
बॉलीवुड के बादशाह, किंग खान, किंग ऑफ रोमांस जैसे उपनामों से मशहूर अभिनेता शाहरुख खान आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। उनकी देश में ही नहीं, बल्कि विदेश में भी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते हैं। टीवी से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखकर फिल्मों में सफलता का मुकाम हासिल करने वाले एसआरके की दुनिया दीवानी है। उनके बर्थडे के खास अवसर पर टीवी से लेकर फिल्म इंडस्ट्री तक के सेलेब्स सोशल मीडिया के जरिए उन्हें बधाई दे रहे हैं।
मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने एसआरके को जन्मदिन पर दी बधाई।
साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू ने शाहरुख खान को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
करीना कपूर खान ने शाहरुख खान संग शेयर की थ्रोबैक फोटो।
अमीषा पटेल ने शाहरुख खान को विश करते हुए बताया कि वो उनके पहले बॉलीवुड एक्टर क्रश रहे हैं।
रितेश देशमुख ने शाहरुख और जेनेलिया संग फोटो शेयर की है। उन्होंने लिखा, ये तस्वीर सब कुछ कहती है। हैप्पी बर्थडे डियर शाहरुख खान। #HappyBirthdaySRK #HappyBirthdayShahRukhKhan
जूही चावला, शाहरुख खान के जन्मदिन पर 500 पौधे लगाएंगी।
क्रिकेटर हरभजन सिंह ने लिखा कि शाहरुख हमेशा प्रेरित करते हैं। कुछ दिन पहले ही उनकी फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे देखी। उन्होंने लिखा,"खुश रहो, तंदरुस्त रहो, यही दुआ है आपके लिए रब से।"
शहूर फिल्ममेकर फराह खान ने लिखा, "हैप्पी बर्थडे एसआरके। सबसे मूल्यवान प्राचीन वस्तुएं पुराने मित्र हैं।"
एक्ट्रेस दिव्या दत्ता ने एसआरके के जन्मदिन पर लिखा, "मोस्ट चार्मिंग को-एक्टर को जन्मदिन की बधाई। ढेर सारा प्यार #shahrukhkhan।"
साउथ के मशहूर एक्टर आर माधवन ने शाहरुख संग फोटो शेयर करते हुए लिखा, "सबसे शानदार व्यक्तित्व को जन्मदिन की शुभकामनाएं। ये साल आपको खूब तरक्की दे। खूब सारा प्यार।"
शाहरुख खान के जन्मदिन पर बेटी सुहाना ने शेयर की ये थ्रोबैक फोटो, पिता के लिए लिखी खास बात
टीवी एक्टर करणवीर बोहरा ने एसआरके को किया विश।
टीवी एक्टर गुरमीत चौधरी ने एसआरके संग शेयर की फोटो।
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अमाल मलिक ने शाहरुख खान की फोटो शेयर कर स्पेशल मैसेज लिखा है।
सोनू सूद ने शाहरुख खान को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा- 'जन्मदिन की ढेर सारी बधाई शाहरुख खान। कुछ बॉन्ड हमेशा के लिए होते हैं। उम्मीद करता हूं कि आपका साल बेहतरीन जाए।'
आमिर खान ने शाहरुख खान के जन्मदिन पर ट्वीट किया। आमिर ने लिखा- 'जन्मदिन की ढेर सारी बधाई शाहरुख खान। उम्मीद करता हूं कि आप हमेशा स्वस्थ रहें। बाकी जो भी चीजें हैं वो तुम्हारे पास पहले से ही हैं उम्मीद करता हूं उसमें इजाफा होता रहे।'