Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Pics: फिल्मी कहानी से कम नहीं गुज़री संजय दत्त की ज़िंदगी, नरगिस-सुनील के साथ कुछ यूं बीते हर लम्हें

Pics: फिल्मी कहानी से कम नहीं गुज़री संजय दत्त की ज़िंदगी, नरगिस-सुनील के साथ कुछ यूं बीते हर लम्हें

संजय दत्त 29 जुलाई को अपना 60वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर उनकी कुछ ऐसी तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं, जिन्हें देखकर आपको गुज़रे ज़माने की याद आ जाएगी।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : July 29, 2019 12:27 IST
Sanjay Dutt with father Sunil and mother Nargis
Image Source : INSTAGRAM Sanjay Dutt with father Sunil and mother Nargis

मुंबई: बॉलीवुड के 'खलनायक'.. 'बाबा'.. 'संजू बाबा' और ना जाने कितने नामों से पहचाने जाने वाले एक्टर संजय दत्त की जिंदगी किसी रोलर-कोस्टर वाले झूले से कम नहीं गुज़री। बचपन में बिगड़ैल और जिद्दी बच्चे से लेकर जेल की सलाखों तक, मां नरगिस और पिता सुनील दत्त के लाडले 'संजू' की लाइफ भी किसी फिल्मी कहानी जैसी है। 29 जुलाई को वह अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं और इस खास मौके पर हम आपको उनकी ऐसी फोटोज दिखाने जा रहे हैं, जिन्हें देखकर आपका दिल खुश भी हो जाएगा और गम़गीन भी।

संजय दत्त ने एक बार बताया था कि उनकी जिंदगी में परिवार की बहुत अहमियत है। वह अपने पिता सुनील दत्त को अपनी ताकत का स्तंभ मानते थे। जब उनकी बायोपिक 'संजू' रिलीज हुई, तब सभी को अहसास हुआ कि उनकी मां नरगिस संजय के लिए क्या थीं।

In Sanjay Dutt: The Crazy Untold Story of Bollywood’s Bad Boy के राइटर यासीर उस्मान ने किताब में लिखा है कि अपनी मां नरगिस के देहांत के बाद संजय दत्त तीन सालों तक नहीं रोए थे, लेकिन संजय के घाव अभी भी भरे नहीं थे। साल 1981 में कैंसर के कारण उनकी मां का निधन हो गया था, उसी वक्त संजय की पहली फिल्म 'रॉकी' रिलीज होने वाली थी।  

जैसा कि सभी ने 'संजू' फिल्म में भी देखा है कि जब उन्हें अपनी मां की रिकॉर्ड की गई टेप सुनाई जाती है, तब वह फूट पड़ते हैं। किताब में लिखा है कि अपनी मां के शब्दों को सुनकर संजय दत्त खूब रोए.. वह लगातार चार दिनों तक रोते रहे।

साल 2005 में जब सुनील दत्त की दिल का दौरा पड़ने से मौत हुई तो संजय को फिर से दर्द का अहसास हुआ। उन्होंने पिछले साल अपने पिता की बर्थ एनिवर्सिरी पर कहा था, 'मेरी ताकत का स्तंभ... हैप्पी बर्थडे डैड। भले ही आप यहां नहीं हैं, लेकिन मैं हर जगह आपकी मौजूदगी महसूस करता हूं। मैं आपको बहुत मिस करता हूं।'

अगर ये कहें कि संजय दत्त अपने माता-पिता की आंखों का तारा थे, तो कहना गलत नहीं होगा। संजय दत्त अपने इंस्टाग्राम पर माता-पिता की पुरानी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं, जिन्हें देखकर आपका दिल भी पसीज जाएगा। 

संजय दत्त ने भले ही जिंदगी के हर पहलू को देख लिया, लेकिन अब वह अपने परिवार के साथ खुशी-खुशी रहते हैं। उनकी पत्नी मान्यता दत्त और बच्चों ने बीती रात को 'संजू' का बर्थडे सेलिब्रेट किया।

वहीं, संजय दत्त के फैंस को उनके जन्मदिन पर खास तोहफा मिला। आज उनकी फिल्म 'प्रस्थानम' का टीजर लॉन्च हो सकता है। इसके अलावा वे 'KGF 2' में अधीरा का रोल निभाते नज़र आएंगे। 

Also Read:

संजय दत्त के बर्थडे पर फैंस को मिला सरप्राइज़, KGF Chapter 2 में #Adheera का निभाएंगे रोल, देखें फर्स्ट लुक

Birthday पर संजय दत्त की 'प्रस्थानम' का लॉन्च होगा टीजर, जानें कब रिलीज होगी फिल्म

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement