Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. B'day: 'करण अर्जुन' से 'कृष' तक.. राकेश रोशन की ये बेस्ट फिल्में देखी हैं आपने?

B'day: 'करण अर्जुन' से 'कृष' तक.. राकेश रोशन की ये बेस्ट फिल्में देखी हैं आपने?

राकेश का जन्म 6 सितंबर 1949 को मुंबई में हुआ था। 

Written by: India TV Entertainment Desk
Published on: September 06, 2019 17:01 IST
ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन- India TV Hindi
ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन

मुंबई: निर्माता, निर्देशक, संगीतकार, लेखक और एक्टर... हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के स्टार ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन की। राकेश का जन्म 6 सितंबर 1949 को मुंबई में हुआ था। वे भले ही एक्टिंग के मामले में ज्यादा सफल नहीं रहे हों, लेकिन उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों का निर्माण किया है।

साल 1970 से फिल्मी पारी शुरू करने वाले राकेश रोशन ने 1987 में 'खुदगर्ज' फिल्म बनाई, जिसमें जीतेंद्र, शत्रुघ्न सिन्हा, गोविंदा, अमृता सिंह, नीलम कोठारी और भानुप्रिया जैसे उम्दा कलाकार नज़र आएं। 

1990 में रिलीज हुई 'किशन कन्हैया' उस दौर की हिट फिल्म थी। इसमें अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित और शिला शिरोडकर ने दमदार एक्टिंग की थी।

सलमान खान और शाहरुख खान की फिल्म 'करण अर्जुन' को कौन भूल सकता है। 1995 में रिलीज हुई इस मूवी के लोग आज भी दीवाने हैं।

'कहो ना प्यार है' फिल्म से ऋतिक रोशन ने डेब्यू किया था। यह साल 2000 की हिट फिल्मों में से एक है। 

'कोई मिल गया' जैसे डिफरेंट कॉन्सेप्ट पर फिल्म बनाने पर राकेश रोशन की खूब तारीफ हुई थी। इसमें ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा लीड रोल में थे।

राकेश रोशन ने 'कृष' फिल्म भी बनाई, जिसकी अगली कड़ी का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

इन सबके अलावा 'कोयला', 'किंग अंकल', 'खेल', 'काला बाजार' और 'खून भरी मांग' जैसी कई फिल्में बनाई हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement