Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Happy Birthday Prabhas: देखिए 'बाहुबली' प्रभास के 5 बेहतरीन एक्शन-स्टंट सीन

Happy Birthday Prabhas: देखिए 'बाहुबली' प्रभास के 5 बेहतरीन एक्शन-स्टंट सीन

बाहबुली से पूरी दुनिया में मशहूर हुए एक्टर प्रभास आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर देखिए एक्टर के 5 बेहतरीन स्टंट और एक्शन सीन।

Written by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Updated : October 23, 2020 11:02 IST
Happy Birthday Prabhas
Image Source : INSTAGRAM Happy Birthday Prabhas

Happy Birthday Prabhas: साउथ के सुपरस्टार प्रभास आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। 2 दिन पहले से ही फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें विश कर रहे हैं। प्रभास की अपकमिंग मूवी राधे श्याम से उनका पहला लुक भी जन्मदिन से दो दिन पहले ही आ गया। आज एक्टर का जन्मदिन है और इस मौके पर हम आपको बाहुबली प्रभास के कुछ बेहतरीन एक्शन और स्टंट सीन दिखाने वाले हैं। प्रभास ने साल 2002 में जयंत सी परंजी की एक्शन ड्रामा फिल्म ईश्वर से एक्शन ड्रामा फिल्म से डेब्यू किया, यह फिल्म बड़े पर्दे पर खास कमाल नहीं कर पाई। साल 2004 में प्रभास की फिल्म वर्षम रिलीज हुई और प्रभास एक्शन हीरो के रूप में जाने जाने लगे।

पावर-पैक एक्शन सीन और स्टंट्स के लिए मशहूर प्रभास को सबसे ज्यादा सफलता मिली एस एस राजामौली की फिल्म बाहुबली से। इस फिल्म में उन्होंने अपने एक्शन सीन, तलवार बाजी और स्टंट से प्रभावित किया। अपने अभिनय से उन्होंने बाहुबली किरदार में जान डाल दिया था। आज प्रभास अपना जन्मदिन मना रहे हैं, इस मौके पर देखिए उनके बेहतरीन एक्शन-स्टंट सीन-

1. बाहुबली : द बिगनिंग: राजामौली द्वारा निर्देशित एक्शन-ड्रामा में प्रभास को भारी शिवलिंग उठाते हुए देखा गया था, यह सीन काफी पॉपुलर हुआ था। 

2. बाहुबली : द कन्क्लूजन: बाहुबली के दूसरे भाग में एक्शन भी बढ़ गया, प्रभास फिल्म के क्लाईमैक्स में चाचा भल्लालदेव से लड़ते दिखते हैं। ये सीन बेहद खतरनाक था और इसमें प्रभास का स्टंट खूब पसंद आया।

3.साहो: एक्शन थ्रिलर फिल्म साहो में प्रभास का एक बार फिर से एक्शन अवतार देखने को मिला, जिसमें प्रभास श्रद्धा कपूर, जैकी श्रॉफ और नील नितिन मुकेश ने मुख्य भूमिकाएँ निभाईं। इसमें हेलीकॉप्टर से लेकर ट्रक, बाइक और तमाम गाड़ियों के साथ प्रभास को स्टंट करते देखा गया।

4. रिबेल: प्रभास की फिल्म रिबेल साउथ की बेहतरीन एक्शन फिल्म मानी जाती है। देखिए उसका ये बेहतरीन सीन-

5- छत्रपति: प्रभास और श्रिया सरन अभिनीत एक्शन-ड्रामा फिल्म छत्रपति में प्रभास एक छोटे बच्चे की मौत से दुखी हो जाता है और अकेले एक सेना की तरह बदला लेता है, गांव वाले उसका नाम छत्रपति रख देते हैं। देखिए फिल्म का बेहतरीन एक्शन सीन-

 

 

 

 

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement