Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Happy Birthday Mugdha Godse: 18 साल बड़े इस एक्टर के साथ अफेयर के कारण चर्चा में आईं मुग्धा गोडसे, जानें इनकी लव स्टोरी

Happy Birthday Mugdha Godse: 18 साल बड़े इस एक्टर के साथ अफेयर के कारण चर्चा में आईं मुग्धा गोडसे, जानें इनकी लव स्टोरी

Happy Birthday Mugdha Godse: कंगना रनौत और प्रियंका चोपड़ा फेम फिल्म 'फैशन' मुग्धा की एकमात्र  फिल्म थी जिससे उन्होंने दर्शकों के मन में एक अलग ही छाप छोड़ दी। जानें उनकी और राहुल देव की लव स्टोरी।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : July 26, 2019 12:38 IST
Mugdha godse
Image Source : INSTRAGRAM Mugdha godse

Happy Birthday Mugdha Godse: फिल्म फैशन से बॉलीवुड में कदम रखने वाली मुग्धा गोडसे आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। उनका जन्म 26 जनवरी 1986 को पुणे में हुआ था। कंगना रनौत और प्रियंका चोपड़ा फेम फिल्म 'फैशन' मुग्धा की पहली फिल्म थी जिससे उन्होंने दर्शकों के मन में एक अलग ही छाप छोड़ दी। अपने फैशन के कारण हमेशा सुर्खियों में रहने वाली मुधा अपने रिलेशनशिप के कारण चर्चा में हमेशा छाई रहती हैं।

मु्ग्धा लंबे समय से बॉलीवुड इंडस्ट्री से दूर है लेकिन पर्सनल लाइफ के कारण चर्चा में है। रिपोर्ट्स के अनुसार मुग्धा खुद से 18 साल बड़े बॉलीवुड के एक्टर और मॉडल राहुल देव को डेट कर रही हैं। दोनों लंबे समय से लिव इन रिलेशनशिप में है।

ये भी पढ़ें- Judgmentall Hai Kya Movie Review: Judgementall Hai Kya Movie Review: कंगना रनौत और राजकुमार राव का उम्दा एक्टिंग के साथ बिंदास पागलपन, दिल जीतने में हुई सफल

मुग्धा ने राहुल देव से अपने रिलेशनशिप को करीब 4 साल पहले ऑफिशियल किया था। आपको बता दें कि राहुल का एक बच्चा है लेकिन उनकी पत्नी रीना 10 साल पहले कैंसर के कारण गुजर गई थीं।

मुग्धा और राहुल देव की लवस्टोरी की बात करें तो दोनों की मुलाकात साल 2013 में एक कॉमन फ्रेंड की शादी के दौरान हुई। जिसके बाद दोनों एक-दूसरे के प्रति आकर्षित हुए। दोनों के बीच बॉंडिंग काफी अच्छी है। इस बारे में मुग्धा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि राहुल एक बहुत ही अच्छे इंसान है। वो मेरे लिए एक दोस्त से ज्यादा है।  वहीं दूसरी ओर राहुल के बेटे को भी मुग्धा ने अपना लिया है।

मॉडलिंग की दुनिया में राज करने वाली मुग्धा साल 2002 में ग्लैडरैग्स मेगा मॉडल के साथ साल 2004 में मिस इंडिया की सेमी फाइनलिस्ट थीं।

ये भी पढ़ें-

फैन की शादी अटेंड करने के लिए श्रीलंका पहुंच गए सोनू सूद, वायरल हो रही हैं तस्वीरें

लाइन नहीं, एक इमोशन है 'How's the josh'... रग-रग में देशभक्ति का जुनून भर देंगे ये 7 फेमस डायलॉग्स

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement