Happy Birthday Meenakshi Sheshadri: एक वक्त था, जब मीनाक्षी शेषाद्रि बॉलीवुड की नंबर वन अभिनेत्रियों में से एक थीं। उन्होंने अमिताभ बच्चन, ऋषि कपूर, अनिल कपूर, विनोद खन्ना और जैकी श्रॉफ जैसे बड़े सितारों संग काम किया। महज 17 साल की उम्र में ही उन्होंने मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया, लेकिन इतनी शोहरत कमाने के बाद वो फिल्मी दुनिया से दूर हो गईं। उन्होंने अमेरिका में रहने वाले बैंकर से शादी कर ली और फिर बॉलीवुड की तरफ मुड़कर नहीं देखा। 16 नवंबर को 56 साल की हो गई हैं। आइये इस खास मौके पर उनके सफर पर एक नज़र डालते हैं...
मीनाक्षी शेषाद्रि जब मिस इंडिया के लिए चुनी गईं, तब उनका नाम शशिकला शेषाद्रि था। जब न्यूज पेपर में उनकी फोटो छपी तो मनोज कुमार की उस पर नज़र पड़ी। उसी समय मनोज कुमार ने तय कर लिया कि उनकी फिल्म 'पेंटर बाबू' में शशिकला ही हिरोइन बनेगी, लेकिन उनके नाम को लेकर थोड़ी अड़चन जरूर आई। उस वक्त एक और एक्ट्रेस का नाम शशिकला था, इसलिए शशिकला शेषाद्रि का नाम बदलकर मीनाक्षी शेषाद्रि कर दिया गया।
मीनाक्षी को बिना स्क्रीन टेस्ट लिए ही 'पेंटर बाबू' के लिए साइन कर लिया गया, लेकिन ये फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हो गई। इसके बाद उन्होंने सुभाष घई की फिल्म 'हीरो' में काम किया, जो सुपरहिट हुई। मीनाक्षी रातोंरात मशहूर हो गईं। इसके बाद उन्होंने अमिताभ बच्चन संग 'शहंशाह', 'गंगा जमुना सरस्वती', 'अकेला' और 'तूफान' जैसी फिल्मों में काम किया। उनकी जोड़ी को दर्शक पसंद करने लगे थे।
Marjaavaan Review: नए टाइटल के साथ परोसी गई घिसी-पिटी कहानी, बौने के किरदार में छाए रितेश देशमुख
मीनाक्षी ने 'घायल' और 'दामिनी' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया। इसी दौरान एक पार्टी में उनकी मुलाकात हरीश मैसूर से हुई, जो अमेरिका में इंवेस्टमेंट बैंकर थे। मीनाक्षी ने हरीश से शादी कर ली और अमेरिका में जाकर बस गईं।
खबरों की मानें तो भले ही उन्होंने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली है, लेकिन टेक्सास में उन्होंने डांस ट्रेनिंग स्कूल खोला है, जो काफी पॉपुलर है। मीनाक्षी भरतनाट्यम, कुचिपुड़ी, कत्थक और ओडिसी नृत्य में पारंगत हैं।