Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Birthday Special: कैंसर की जंग जीतने के बाद सरोगेसी से 2 बच्चों की मां बनी लिज़ा रे, जानें उनके बारें में खास बातें

Birthday Special: कैंसर की जंग जीतने के बाद सरोगेसी से 2 बच्चों की मां बनी लिज़ा रे, जानें उनके बारें में खास बातें

Happy Birthday Lisa Ray: बॉलीवुड एक्ट्रेस लिज़ा रे आज अपना 47वां बर्थडे मना रही हैं। लिज़ा रे भी उन अभिनेत्रियों में शामिल है जो कैंसर की जंग जीतकर एक बार फिर अपनी फैमिली के साथ खुशनुमा लाइफ जी रही है। लिज़ा रे इस खतरनाक बीमारी से ही नहीं जीती बल्कि 2 प्यारी सी बेटियों की मां भी है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : April 03, 2019 18:38 IST
Lisa Ray
Lisa Ray

Happy Birthday Lisa Ray: बॉलीवुड एक्ट्रेस लिज़ा रे आज अपना 47वां बर्थडे मना रही हैं। लिज़ा रे भी उन अभिनेत्रियों में शामिल है जो कैंसर की जंग जीतकर एक बार फिर अपनी फैमिली के साथ खुशनुमा लाइफ जी रही है। लिज़ा रे इस खतरनाक बीमारी से ही नहीं जीती बल्कि 2 प्यारी सी बेटियों की मां भी है।

लिजा रे ने खुद को कहा कैंसर ग्रैजुएट

लीज़ा रे इस बारें में कहती है कि समय हमारे जीवन के अनमोल पलों का एक माप है। एक कैंसर ग्रेजुएट के रूप में मैं समय की कीमत पहले से कहीं अधिक समझती हूं। आज दुनिया में सबसे अधिक कीमती चीज समय है। हम सभी इसे और अधिक पाने की चुनौती का सामना करते हैं।" लेकिन साल 2009 में लीजा रे मल्टीपल माइलोमा नाम के कैंसर से गुजरी थीं। यह एक रेयर कैंसर है। 2010 में लिजा रे ने स्टेम सेल ट्रांसप्लांट करवाकर इस कैंसर से मुक्ति पाई। लेकिन आज भी उनका इलाज जारी है, और वो सिर्फ जूस, स्मूदिज़ और सब्ज़ियां ही खाती हैं।

कैंसर से जंग जीतने वाली लीज़ा रे के मुताबिक, वह अपनी उम्र से इत्तेफाक रखती हैं लेकिन बढ़ती उम्र में अपने आउटलुक को लेकर वह काफी हद तक व्यावहारिक रवैया अपनाती हैं। वह बोलीं- मैं जैसी हूं, उसमें बेहद खुश और सहज हूं।

लिज़ा रे बनी 2 प्यारी सी सरोगेट बच्चियों की मां
सितंबर 2018 में लिज़ा रे 2 प्यारी सी बच्चियों की मां बन गई है। इस बारें में जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के द्वारा दी। जिनका नाम सूपी और सोलेल रखा है। लीजा और पति जैसन सरोगेसी से माता-पिता बने थे।

लीज़ा अपने मदरहुड को काफी एंजॉय कर रही है। वह सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती हैं।  वह इंस्ट्राग्राम में अपने बेटियों की तस्वीरें और वीडियों समय-समय पर शेयर करती रहती  है।

लीजा कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुकी है। उनमें से 'वाटर' और 'वीरप्पन' काफी सुर्खियों में आई थी। इसके अलावा लीज़ा रे कई तमिल और कन्नड फिल्मों में बी नजर आ चुकी है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement