जिमी शेरगिल किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने 1996 में थ्रिलर मूवी 'माचिस' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। बेहद कम लोग इस बात को जानते होंगे कि उनका असली कुछ और है। लेकिन उनके नाम को बदलने की वजह शायद ही किसी को मालूम होगी।
दरअसल 1996 की आई फिल्म 'माचिस' में अभिनेता जिमी शेरगिल के किरदार का नाम जिमी शेरगिल ही था। जिमी शेरगिल ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उनकी पहली फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके किरदार का नाम जिमी ही था। उन्हें ये नाम बहुत पसंद आया था। उनके आसपास के लोगों ने भी उन्हें जिमी कहना शुरू कर दिया था। इसलिए उन्होंने अपना नाम जसजीत सिंह गिल से बदलकर जिमी रख लिया।
जिमी शेरगिल ने ब्लॉकबस्टर मूवी मोहब्बतें (2000) में शानदार एक्टिंग कर लोगों का दिल जीत लिया। इसके बाद मेरे यार की शादी है, दिल है तुम्हारा, मुन्ना भाई एमबीबीएस, हम तुम, ए वेडनेसडे, तनु वेड्स मनु, स्पेशल 26, हैप्पी भाग जाएगी और दे दे प्यार दे जैसी मूवीज में काम किया है।
उनकी लगे रहो मुन्ना भाई, माई नेम इज खान और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स ने खूब वाहवाही लूटी।
निजी जिंदगी की बात करें तो शेरगिल ने साल 2001 में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड संग शादी की थी। दोनों को एक बेटा है, जिसका नाम वीर है।