Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. जया प्रदा बर्थडे: फिल्म से लेकर राजनीति तक हर जगह चला जया प्रदा का जादू, जन्मदिन पर जानिए उनसे जुड़ी दिलचस्प बातें

जया प्रदा बर्थडे: फिल्म से लेकर राजनीति तक हर जगह चला जया प्रदा का जादू, जन्मदिन पर जानिए उनसे जुड़ी दिलचस्प बातें

70 और 80 के दशक की सबसे सुपरहिट एक्ट्रेस जया प्रदा आज अपना 57वां बर्थडे मना रही हैं। जया प्रदा अपने जमाने की सबसे सक्सेसफुल एक्ट्रेस में से एक हैं जिन्होंने अपने समय के सभी बड़े सुपरस्टार के साथ काम किया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : April 03, 2019 13:01 IST
jaya parda
jaya parda

नई दिल्ली: 70 और 80 के दशक की सबसे सुपरहिट एक्ट्रेस जयाप्रदा आज अपना 57वां बर्थडे मना रही हैं। जया प्रदा अपने जमाने की सबसे सक्सेसफुल एक्ट्रेस में से एक हैं जिन्होंने अपने समय के सभी बड़े सुपरस्टार के साथ काम किया है। जयाप्रदा ने सिर्फ 14 साल के उम्र में ही बॉलीवुड में काम करना शुरु कर दिया था। उनकी सबसे सुपरहिट फिल्म सरगम, शराबी, तोहफा सहित कई दूसरी फिल्म भी है। जयाप्रदा ने बॉलीवुड में कई साल काम करने के बाद राजनीति में किस्तम अजमाया और उन्हें वहां भी सफलता मिली। जया जब इंडिया टीवी फेमस शो ''आप की अदालत'' के कटघरे में पहुंची तो उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े कई राज उजागर किये। सिर्फ इतना ही नहीं जया ने अपना बॉलीवुड सफर से लेकर राजनीति में आने तक को लेकर कई खुलासे किये।

3 अप्रैल 1962 को आंध्र प्रदेश में जन्मीं बॉलीवुड एक्ट्रेस जयाप्रदा ने अपने फिल्मी करियर में 200 से भी ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया है। दक्षिण फिल्मों से लेकर बॉलीवुड तक जया ने अपने अभिनय का लोहा मनवाया। जयाप्रदा के पिता कृष्णा राव तेलुगू फिल्मों के फाइनेंसर थे। जया के फिल्मी करियर की शुरुआत तेलुगू फिल्म 'भूमिकोसम' से हुई थी। इस फिल्म के लिए जयाप्रदा को केवल 10 रुपए मिले थे। लेकिन ये कहना जरा भी गलत नहीं होगा कि शुरू से ही जयाप्रदा की जिंदगी चर्चाओं से भरी रही। जया का जीवन किसी ना किसी वजह से हमेशा सुर्खियों में रहा है।

जयाप्रदा आज अपने फिल्मी और राजनीतिक करियर से आज बड़े मुकाम पर हैं। फिल्म मवाली, तोहफा, औलाद जया के करियर की मील का पत्थर साबित हुईं। शायह ही आपको पता हो कि जया का असली नाम ललिता रानी थी। फिल्मों में आने के बाद ललिता रानी कब जयाप्रदा बनकर कामयाब हो गईं किसी को पता ही ना चला। 

जया की असल जिंदगी के बारे में बात करें तो साल 1986 में जब जया का करियर पीक पर था उस दौरान उन्होंने निर्माता श्रीकांत नाहटा से शादी कर ली। जया और श्रीकांत ने 22 जून 1986 को शादी कर ली थी। जयाप्रदा श्रीकांत की दूसरी पत्नी थीं। श्रीकांत की पहली पत्नी का नाम चंद्रा था और उनसे उनके तीन बच्चे भी हैं। श्रीकांत और जयाप्रदा की शादी से काफी विवाद भी खड़ा हुआ, क्योंकि श्रीकांत ने अपनी पहली पत्नी को तलाक दिए बिना ही जयाप्रदा से शादी की थी, लेकिन सबसे हैरानी की बात ये रही कि जयाप्रदा से शादी के बाद भी श्रीकांत के अपनी पहली पत्नी से संबंध बरकरार रहे। जयाप्रदा से शादी के बाद श्रीकांत से उनकी पहली पत्नी को बच्चे हुए।

अपने फिल्मी करियर के सफर में जया को उस दौर से भी गुजरना पड़ा जब वह अपने को-स्टार दलीप तहिल संग खूब चर्चा में आई थीं। दरअसल, फिल्म का एक सीन शूट करते वक्त उनके दलीप ताहिल ने जया को कसकर पकड़ लिया था। खुद को दलीप के चंगुल से बचाने के लिए जयाप्रदा ने उन्हें जोरदार थप्पड़ भी जड़ दिया था। इस घटना से वहां मौजूद सभी लोग सन्न रह गए थे।

आखिर में बात करेंगे उनके राजनीतिक करियर की। बॉलीवुड और राजनीति दोनों में ही जया का सिक्का बराबर चला। साल 1994 में दक्षिण राज्य आंध्र प्रदेश की तेलुगू देशम पार्टी का हाथ थाम जया ने राजनीति में आने का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने पार्टी के लिए जमकर प्रचार भी किया था। इसके बाद जया ने उत्तर भारत की ओर रुख कर उत्तर प्रदेश का बड़ा राजनीतिक दल समाजवादी पार्टी को चुना।  साल 2004 में हुए लोकसभा चुनाव में जयाप्रदा ने उत्तर प्रदेश की रामपुर सीट से चुनाव लड़ा और जीत गईं।

लेकिन समाजवादी पार्टी में जया का सफर लंबा ना चल सका और पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाए जाने के चलते जयाप्रदा को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया। इसके बाद जया ने मार्च 2014 में राष्ट्रीय लोकदल पार्टी का दामन थामा। अब आम चुनाव 2019 में खड़े होने के लिए 26 मार्च 2019 को जयाप्रदा भाजपा में शामिल हो गईं। हालांकि जयाप्रदा के लिए पार्टी बदलना कोई पहली बार नहीं है। भाजपा उनकी चौथी पार्टी है जिसमें वो शामिल हुई हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement