Happy Birthday Isha Koppikar: 19 सितंबर 1976 को मुंबई में जन्मीं बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा कोपिकर (Isha Koppikar) अपना 43वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। वो 'एक विवाह ऐसा भी', 'क्या कूल हैं हम', 'दिल का रिश्ता' और 'कयामत' जैसी फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं। इसी साल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दामन थामने वाली ईशा का नाम सलमान खान के को-स्टार रहे इंदर कुमार से भी जुड़ चुका है। आइये इस खास मौके पर जानते हैं, ईशा की जिंदगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें...
ईशा ने तेलुगू मूवी 'चंद्रलेखा' से फिल्मी करियर की शुरुआत की। वहीं, 'एक था दिल एक थी धड़कन' फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा। उन्होंने 'गर्लफ्रेंड', 'डी', 'डार्लिंग', 'शबरी', 'दिल का रिश्ता', 'हम तुम' और '36 चाइना टाउन' जैसी फिल्मों में काम किया। उन्होंने कई आइटम नंबर्स भी किए, जिसमें 'बच के तू रहना' आज भी हिट है। इस गाने के बाद से ही उन्हें 'खल्लास गर्ल' के नाम से पुकारा जाने लगा।
ईशा का नाम दिवंगत एक्टर इंदर कुमार से जुड़ चुका है। खबरों की मानें तो इंदर की पत्नी ने ही इसका खुलासा किया था। उनकी मौत के बाद ईशा ने भी सोशल मीडिया पर दुख जताया था। बता दें कि इंदर सलमान खान के करीबी माने जाते थे।
साल 2009 में ईशा ने बिजनेसमैन टिम्मी नारंग से शादी कर ली थी। बताया जाता है कि उन दोनों की पहली मुलाकात एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने कराई थी। ईशा को एक बेटी है, जिसका नाम रायना है।
ईशा के बारे में दिलचस्प बात यह भी है कि वो ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट हैं। उन्होंने न्यूमरोलॉजिस्ट के कहने पर अपने नाम की स्पेलिंग में दो बार बदलाव भी किया।
बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा ने इसी साल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दामन थामा और वह ट्रांसपोर्ट विंग में वर्किंग प्रेसिडेंट के तौर पर अप्वॉइंट की गई थीं।
ईशा 43 की उम्र में भी काफी एक्टिव हैं और जमकर वर्कआउट भी करती हैं। वह सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं।
Also Read: