Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. लोगों को हंसाने वाले गोविंदा सह चुके हैं हज़ारों ग़म, बेटी समेत 11 लोगों की देखी है मौत

लोगों को हंसाने वाले गोविंदा सह चुके हैं हज़ारों ग़म, बेटी समेत 11 लोगों की देखी है मौत

लोगों को हंसाने वाले गोविंदा ने अपनी ज़िंदगी में कई सारे दुख देखे हैं। गोविंदा ने अपनी जिंदगी में बेटी समेत 11 लोगों की मौत देखी है।

Written by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Published : December 21, 2017 20:15 IST
happy birthday govinda
Image Source : HAPPY BIRTHDAY GOVINDA happy birthday govinda

नई दिल्ली: गोविंदा एक ऐसे अभिनेता हैं जिनके फिल्में आज भी देखो तो दिल खुश हो जाता है। उन्होंने कई ऐसी फिल्में की है जो हमें गुदगुदाती हैं। लेकिन लोगों को हंसाने वाले गोविंदा ने अपनी ज़िंदगी में कई सारे दुख देखे हैं। गोविंदा ने अपनी जिंदगी में बेटी समेत 11 लोगों की मौत देखी है।

अगर आपको लगता है कि टीना आहूजा गोविंदा की बड़ी बेटी हैं, तो हम बता दें ऐसा नहीं है। टीना से पहले गोविंदा के घर में एक और बेटी का जन्म हुआ था। साल 1986 में फिल्म ‘लव 86’ से अपना करियर शुरू करने वाले गोविंदा ने मां के कहने पर साल 1987 में शादी कर ली थी। गोविंदा ने फिल्मों में काफी नाम किया। रील लाइफ और रियल लाइफ दोनों ही बहुत अच्छी चल रही थी। इस बीच गोविंदा की पत्नी सुनीता मां बनीं और एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया। लेकिन बेटी ने ज्यादा दिन तक गोविंदा का साथ नहीं निभाया। महज़ 4 महीने की उम्र में बेटी की मौत हो गई। बेटी प्रीमैच्योर डिलीवरी के साथ दुनिया में आई थी और ज्यादा दिन तक सर्वाइव नहीं कर पाई। बेटी की मौत के बाद गोविंदा काफी टूट गए। बेटी के अलावा गोविंदा ने अपने मम्मी, पापा, दो कज़न, बहन और जीजा की मौत भी देखी है। बहन के बच्चों को गोविंदा ने ही बड़ा किया है।

बेटी की मौत से गोविंदा काफी दुखी थे और बहुत रोए थे। मीडिया से बात करते वक्त उन्होंने एक बार कहा था कि उनकी सारी कंपनियां बंद हो गई थीं। उनपर काफी फाइनेंशियल और पर्सनल प्रेशर था। लेकिन इन सब परेशानियों को पीछे छोड़ वो आगे बढ़े और उन्होंने सफलता हासिल की।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement