Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Happy Birthday David Dhawan: फेमस डायरेक्टर डेविड धवन गोविंदा के साथ दे चुके हैं 17 सुपरफिट फिल्में, लेकिन इस कारण टूटा दोनों का रिश्ता

Happy Birthday David Dhawan: फेमस डायरेक्टर डेविड धवन गोविंदा के साथ दे चुके हैं 17 सुपरफिट फिल्में, लेकिन इस कारण टूटा दोनों का रिश्ता

Happy Birthday David Dhawan: बॉलीवुड के बेस्ट फिल्ममेकर डेविड धवन (David Dhawan) आज अपना 64वां जन्मदिन मना रहे हैं। जानें उनकी कुछ अनसुनी बातें।

Written by: Shivani Singh @lastshivani
Updated : August 16, 2019 11:43 IST
DAVID DHAWAN
DAVID DHAWAN

Happy Birthday David Dhawan: बॉलीवुड के बेस्ट फिल्ममेकर डेविड धवन (David Dhawan) आज अपना 64वां जन्मदिन मना रहे हैं। डेविड धवन का जन्म 16 अगस्त को अगरतला में हुआ था। वह एक ऐसे फिल्ममेकर है जिन्होंने अपने करियर में जितनी भी फिल्में दीं वो हिट ही नहीं सुपरहिट रहीं।

डेविन धवन इकलौते ऐसे फिल्ममेकर हैं जिन्होंने सिर्फ फेमस एक्टर गोविंदा के साथ ही 17 फिल्मों में काम किया और ये सुपरहिट रही। डेविड धवन ने गोविंदा के साथ पहली फिल्म 'आंखे' बनाई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की। इसके बाद डेविड धवन ने गोविंदा के साथ,'साजन चले ससुराल','बड़े मियां छोटे मियां','राजा बाबू', 'कुली नंबर वन','हीरो नंबर वन'', दीवाना मस्ताना','हसीना मान जायेगी', 'जोड़ी नंबर वन','दुल्हे राजा' और 'पार्टनर' जैसी फिल्में बनाई। जिन्हें दर्शकों ने खूब पसंद किया।

Birthday Special: सैफ अली खान ने अमृता सिंह को पहली डेट पर ही कर लिया था Kiss,जानिए प्यारी सी लव स्टोरी

गोविंदा ने डेविड धवन के साथ काम करने से किया था मना

लेकिन एक ऐसा समय आया जब गोविंदा ने डेविड के साथ और फिल्में करने से मना कर दिया था। ये खबर सुनकर हर कोई स्तब्ध रह गया था। बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर फैंस भी इस बात को जानना चाहते है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि इन दोनों ने इतनी सुपरहिट फिल्में करने के बाद एक-दूसरे के साथ काम करने से मना कर दिया। इस बारे में गोविंदा ने बताया था कि एक फिल्म के कारण उनके बीच तनाव आ गया।

Happy Birthday Manisha Koirala: खून से लिखकर लव लेटर भेजते थे फैंस, बेहतरीन डांसर भी हैं मनीषा कोइराला

COOLIE NO 1

COOLIE NO 1

गोविंदा से बताई वजह आखिर क्याों नहीं किया डेविड के साथ काम

इस बारे में जब इंडिया टीवी के खास शो 'आप की अदालत' में एडिटर इन चीफ रजत शर्मा ने पूछा कि पिछले कुछ वर्षों से उन्होंने डेविड धवन से बातचीत करना क्यों छोड़ दिया है? गोविंदा ने कहा: 'वह ये प्रश्न तब पूछने लायक होंगे जब उनके बेटे (वरुण धवन) उनके साथ 17 फिल्में करेंगे। मुझे नहीं लगता उनका बेटा उनके साथ 17 फिल्में करेगा क्योंकि, वह डेविड धवन का बेटा है, पढ़ा-लिखा है।

आगे गोविंदा कहते हैं कि मैंने किसी एक व्यक्ति के साथ 17 फिल्में करने का महत्व नहीं समझा था। संजय दत्त ने मुझे पंजाबी साथियों (डेविड धवन) को काम देने के लिए कहा था और उस समय मैं पंजाबी साथियों को काम देता था। मुझे डेविड अच्छे लगे और उनके साथ कई हिट फिल्में की। मेरे अपने रिश्तेदारों के साथ भी मेरा वैसा रिश्ता नहीं था, जो रिश्ता मेरा डेविड धवन के साथ था। मेरे भाई डायरेक्टर हैं, लेकिन मैंने उनके साथ भी 17 फिल्में नहीं की।'  

आपको बता दें कि डेविन धवन वरुण धवन के पिता है। डेविड फिलहाल अपने  बेटे वरुण और सारा अली खान के साथ कुली नं 1 बनाने जा रहे हैं। इस कारण वह इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement