नई दिल्ली: टीवी का सबसे चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ यूं तो विवादों की वज़ह से चर्चा में रहता है मगर इन सबके अलावा बिग बॉस एक और खास वज़ह से जाना जाता है और वो हैं खुद बिग बॉस और उनकी खास आवाज़। बिग बॉस के घर में रहने वाले लड़ाई-झगड़े से इतना नहीं डरते हैं जितना वो बिग बॉस की आवाज़ सुनकर डर जाते हैं। बिग बॉस के घर का हिस्सा बनीं वीना मलिक तो 'बिग बॉस' की आवाज़ से इश्क ही कर बैछी थीं, लेकिन लोगों को सिर्फ उनकी आंख दिखती है, बिग बॉस का चेहरा आजतक कोई घरवाला नहीं देख पाया। बिग बॉस की आवाज़ में एक रुआब है, वो भले ही नज़र नहीं आते हैं लेकिन अपनी मौजूदगी का एहसास ज़रूर घरवालों को कराते रहते हैं।
आज बिग बॉस का जन्मदिन है और आज हम आपको बताने जा रहे हैं बिग बॉस की आवाज़ के पीछे असली चेहरा किसका है। बिग बॉस की आवाज़ देने वाले शख्स हैं अतुल कपूर। अतुल आज 50 साल के हो गए। वो पहले एक रेडियो चैनल के लिए काम करते थे, वहीं से ‘बिग बॉस’ के आयोजकों ने अतुल से संपर्क किया और उन्हें बिग बॉस के रूप में चुना। अतुल साल 2006 से बिग बॉस की आवाज़ दे रहे हैं जो आजतक जारी है।
बिग बॉस के अलावा अतुल ने कई सारे विज्ञापनों में अपनी आवाज़ दी है। इतना ही नहीं भारत में रिलीज़ हुई तमाम हॉलीवुड फिल्मों के हिंदी वर्जन में अतुल ने कई बड़े सितारों को अपनी आवाज़ द है। ‘आयरन मैन’, ‘हेल ब्वॉय’, ‘अवेंजर्स’, ‘कैप्टन अमेरिका’, ‘स्नोवाइट एंड हंट्समैन’ और ‘शर्लक होम्स’ जैसी कई फिल्मों में कई बड़े हॉलीवुड अभिनेताओं के लिए वॉइस ओवर किया है। अतुल कपूर ने सबसे ज्यादा वॉइस ओवर हॉलीवुड एक्टर पॉल बेट्टेनी के लिए किया है।
बिग बॉस के सीजन के दौरान घर के सदस्यों की तरह अतुल भी एक सीक्रेट रूम में रहते हैं। यहां वे अपने दोस्तों और परिवारवालों से भी नहीं मिल सकते हैं। यहां तक कि उनकी लोकेशन भी सीक्रेट रहती है। इस काम के लिए अतुल भारी-भरकम रकम लेते हैं। बिग बॉस फैन्स भी रियल बिग बॉस को सोशल मीडिया पर जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं।
इंडिया टीवी की तरफ से भी बिग बॉस को जन्मदिन की शुभकामनाएं।