Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Happy Birthday Akshay Kumar: जानिए, देशभक्ति पर तमाम फिल्में करने के बाद राजनीति में आने के सवाल पर क्या बोले अक्षय कुमार

Happy Birthday Akshay Kumar: जानिए, देशभक्ति पर तमाम फिल्में करने के बाद राजनीति में आने के सवाल पर क्या बोले अक्षय कुमार

बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार आज अपना 52वां बर्थडे मना रहे हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated on: September 09, 2019 8:45 IST
हैप्पी बर्थडे अक्षय...- India TV Hindi
Image Source : हैप्पी बर्थडे अक्षय कुमार

बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार आज अपना 52वां बर्थडे मना रहे हैं। इस बर्थडे को खास मनाने के लिए अक्षय इन दिनों अपनी फैमिली के साथ लंदन में है। अक्षय के बर्थडे पर हम आपको उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं। बता दें कि तीनों खानों से अलग अक्षय ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम हासिल किया है। खान के मुकाबले अक्षय पूरे साल में अक्षय 3 से 4 फिल्म कर लेते हैं। अक्षय कुमार की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इनकी ज्यादातर फिल्म देशभक्ति पर आधारित होती है। इंडिया टीवी के शो 'आप की अदालत' में एडिटर इन चीफ रजत शर्मा जी के कई दिलचस्प सवालों का जवाब अक्षय ने बेहद मजेदार अंदाज में दिया। अक्षय से पूछा गया कि देशहित में इतना काम करना और ज्यादातर फिल्म देशभक्ति पर आधारित करना कहीं राजनीति में हाथ तो नहीं आजमाना चाहते हैं अक्षय कुमार? इस पर अक्षय ने जवाब देते हुए कहा कि ‘राजनीति में मुझे नहीं आना। मुझे राजनीति का कोई शौक नहीं है, मैं ज़िन्दगी में हेल्दी और खेलों पर कुछ करना चाहूंगा क्योंकि मुझे इन क्षेत्रों के बारे में ज्ञान है।’ 

रजत शर्मा द्वारा पूछे जाने पर कि क्या वे हेल्थ या खेल मंत्री बनना चाहते हैं, अक्षय कुमार ने कहा, 'यह ज़रूरी नहीं कि आप मंत्री बनने के बाद ही कुछ कर सकेंगे। मुझे मंत्री नहीं बनना।' साथ ही अक्षय ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान पर मैं एक फिल्म बना रहा हूं - टॉयलेट-एक प्रेम कथा। हमारे देश में 54 प्रतिशत लोगों के पास शौचालय नहीं है, यह शर्म की बात है।'

अक्षय कुमार बॉलीवुड मे दिए जाने वाले फिल्म अवॉर्ड का हमेशा से विरोध करता हूं। अक्षय एक वाक्या शेयर करते हुए बताते हैं कि एक फिल्म अवॉर्ड नाइट में परफॉर्म करने के लिए उनसे आधी फीस के साथ एक अवॉर्ड लेने को कहा गया। मैंने आयोजकों से कहा कि मुझे परफॉर्म करने की पूरी फीस दें और अवॉर्ड अपने पास रखें। अपने 25 साल के करियर में सौ से ज्यादा फिल्में करने वाले अक्षय ने कहा कि अगर आप हर साल अवॉर्ड्स नाइट में दिए जाने वाले पुरस्कारों के हिसाब से देखें, तो सचुमच मुझे तो बिल्कुल ऐक्टिंग नहीं आती। 

अक्षय ने कहा कि उनकी फिल्मों की सक्सेस के पीछे एक ही मूल मंत्र है - रोज़ सही वक्त पर शूटिंग के लिए पहुंचना, एक प्रोफेशनल की तरह काम करते रहना, और इस बात को सुनिश्चित करना कि फिल्म सही वक्त पर पूरी हो। अक्षय कुमार ने कहा, ‘मैं अमूमन 35 से 40 दिन के अन्दर फिल्म पूरी कर लेता है। साल में औतसन 4 फिल्में कर लेता हूं, फिर भी 200 दिन बचते हैं। कायदे से मुझे साल में 9 फिल्में करनी चाहिए। अगर हॉलीवुड में टॉम क्रूज़ की फिल्म मिशन इम्पॉसिबल 42 दिनों में पूरी हो सकती है, तो हमारी इंडस्ट्री में कोई फिल्म पूरी होने में 90 से 150 दिन क्यों लगते हैं।’ 

ये भी पढ़ें:

#HappyBirthdayAkshayKumar: 'चुरा के दिल मेरा' से 'पार्टी ऑल नाइट' तक.. अक्षय कुमार की फिल्मों के ये गाने आज भी हैं सुपरहिट

Happy Birthday Akshay Kumar: बॉलीवुड में कैसी रही 'खिलाड़ी कुमार' की जर्नी, इन तस्वीरों से देखिए...

Bollywood Latest Photos: बर्थडे सेलिब्रेट फैमिली के साथ लंदन रवाना हुए अक्षय कुमार

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement