हो चुकी है एचीश्री सम्मान से सम्मानित
फिल्मों में कई भूमिकाएं निभाने के बाद हेमा मालिनी ने समाजसेवा के लिए राजनीति में प्रवेश किया और भारतीय जनता पार्टी के सहयोग से राज्यसभा की सदस्य बनीं। हेमा मालिनी को फिल्मों में उल्लेखनीय योगदान के लिए 1999 में फिल्मफेयर का लाइफटाइम एचीश्री सम्मान से भी सम्मानित की गईं।
अभी तक की 150 फिल्में
हेमा मालिनी ने अपने चार दशक के सिनेमा करियर में लगभग 150 फिल्मों में काम किया। उनकी कुछ उल्लेखनीय फिल्में 'सीता और गीता', 'प्रेम नगर अमीर गरीब', 'शोले','महबूबा चरस', 'ड्रीम गर्ल किनारा', 'त्रिशूल', 'मीरा', 'कुदरत नसीब क्रांति', 'अंधा कानून रजिया सुल्तान', 'रिहाई', 'जमाई राजा', 'बागबान', 'वीर जारा' जैसी फिल्मों में काम किया।