इस फिल्म से मिला "ड्रीम गर्ल" नाम
वर्ष 1972 की फिल्म 'सीता और गीता' में उन्होंने दो भूमिकाएं निभाई। इस फिल्म की शानदार कामयाबी ने हेमा को बड़ी नायिका बना दिया। उन्हें 'ड्रीम गर्ल' के नाम से पुकारा जाने लगा। इसी नाम की एक फिल्म हेमा की मां ने बनाई थी।
धर्मेंद्र के अलावा इन अभिनेताओं की थी हेमा से शादी करने की ख़्वाहिश
हेमा मालिनी के सौंदर्य का जादू कई फिल्म अभिनेताओं पर भी चला। जीतेंद्र से लेकर संजीव कुमार जैसे अभिनेता उनसे शादी करना चाहते थे, लेकिन बाद में उन्होंने धर्मेद्र संग सात फेरे लिए। फिल्मों में उन्हें धर्मेद्र, राजेश खन्ना, जीतेंद्र और अमिताभ बच्चन के साथ पसंद किया गया।
2004 में रखा राजनीति में कदम
साल 2004 में हेमा मालिनी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुईं और उन्होंने राजनीतिक सफर शुरू किया। अब मथुरा से लोकसभा की सदस्य हैं।
अगली स्लाइड में पढ़े हेमा के बारें में और बातें