Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Happy B’day: राजेश खन्ना की दीवानी थीं लड़कियां, न जाने कितनों ने कर ली थी उनकी तस्वीर से शादी

Happy B’day: राजेश खन्ना की दीवानी थीं लड़कियां, न जाने कितनों ने कर ली थी उनकी तस्वीर से शादी

उस दौर में राजेश खन्ना के लिए एक कहावत काफी मशहुर हुई थी, "ऊपर आका और नीचे काका।

Edited by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Updated : December 29, 2017 12:11 IST
Happy Birthda Rajesh Khanna
Happy Birthda Rajesh Khanna

नई दिल्ली: भारत के पहले सुपर स्टार कहे जाने वाले राजेश खन्ना की आज 75वीं जयंती है। खास बात यह है कि आज उनकी बेटी ट्विंकल खन्ना का भी जन्मदिन है। फिलहाल काका इस दुनिया में नहीं हैं। लेकिन एक कलाकार के रूप में राजेश खन्ना ने जो छाप छोड़ी है उसे लोग आज भी याद करते हैं। राजेश खन्ना का असली नाम जतिन खन्ना था, उन्होंने बाद में अपने अंकल के कहने पर अपना नाम बदल लिया। एक दौर था जब सुपरस्टार राजेश खन्ना के बाहर निर्माता-निर्देशक अपनी फिल्मों में साइन करने के लिए लाइनें लगाकर खड़े रहा करते थे। उनका करिश्मा ही कुछ ऐसा था कि उनका हर अंदाज दर्शकों को अपना दीवाना बना लेता था।

उस दौर में राजेश खन्ना के लिए एक कहावत काफी मशहुर हुई थी, "ऊपर आका और नीचे काका।" राजेश खन्ना को प्यार से काका पुकारा जाता था। 1969 से 1975 का वक्त काका के नाम कहा जाए तो गलत नहीं होगा। उस दौर में पैदा होने वाले ज्यादातर लड़कों का राजेश रखा गया था। तो वहीं लड़कियों पर भी राजेश खन्ना की दीवानगी इस कदर थी कि वह उन्हें खून से खत लिखा करती थीं।

उस दौर में छपी एक मैगजीन में लिखा गया था कि लड़कियां पर काका का जुनून इस कदर सवार था कि वह उनकी तस्वीर से ही शादी कर लेती थीं और उनकी कार की धूल से अपनी मांग भरा करती थीं। राजेश खन्ना कहीं भी अपनी सफेद कार में जाते थे। उनकी यह कार जहां भी रुकती थी लड़कियां उस पर इतनी किस (KISS) कर लेती थीं कि वह सफेद से गुलाबी हो जाती थी।

राजेश खन्ना जब फिल्म इंडस्ट्री में स्ट्रगल कर रहे थे तब भी वह निर्माताओं के पास इतनी मंहगी कार जाते थे, जो उस दौर के किसी हीरो के पास भी नहीं होती थी।

फिलहाल वह अब इस दुनिया में नहीं है, लेकिन एक कलाकार के रूप में राजेश खन्ना ने जो अपनी छाप छोड़ी, लोग उसे आज भी याद करते हैं. उनका देहांत 18 जुलाई 2012 को मुंबई में हुआ था. एक कलाकार के रूप में राजेश खन्ना ने कई इंटरव्यू दिए, जिसमें से कई दिलचस्प बात सामने आईं. 1990 में राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन ने एक साथ मैगज़ीन को इंटरव्यू देते हुए कई बातों का खुलासा किया था.  

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement