मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के अभिनय से सजी आगामी फिल्म ‘सिमरन’ इन दिनों काफी सुर्खियों में छाई हुई है। अब इन विवादो पर चुप्पी तोड़ते हुए डायरेक्टर हंसल मेहता ने फिल्म के लेखक अपूर्व असरानी के आरोपों पर आखिरकार कहा है कि ध्यान आकर्षित और सहानुभूति पाने के इच्छुक किसी व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया पर कुछ कहे जाने को लेकर वह परेशान नहीं है।
गौरतलब है कि असरानी ने आरोप लगाया था कि, अतिरिक्त संवाद और पटकथा लेखन के रूप में श्रेय लेने वाली फिल्म की मुख्य अदाकारा कंगना रानौत ने मेहता के साथ मिलकर एक लाइन की पटकथा से कहानी विकसित करने की बात कह कर जनता में हमारे काम को बदनाम करने का प्रयास किया है। हालांकि, मेहता ने किसी का नाम लिए बगैर कहा कि वो उन लोगों को श्रेय देने का काम जारी रखेंगे जो उनकी फिल्मों को बेहतर बनाने के लिए काम करते हैं। मेहता ने ट्वीट किया, “हां, मैं दोषी हूं। मैं उन व्यक्तिों को एकत्र करने का दोषी हूं जो मेरी फिल्मों को बहुत ही खास बनाने में योगदान करते हैं।“
‘शाहिद’ और ‘अलीगढ़’ जैसी फिल्मों में अपने सह पटकथा लेखक के बारे में निर्देशक ने कहा, “आप मुझे नाम बताइये, आप जितने नाम चाहते हैं उतने नाम बताईये। लेकिन ध्यान खींचने की हताशा और सहानुभूति बटोरने के प्रयास में हमारी फिल्म को नुकसान मत पहुंचाईये।“