मुंबई: फिल्म निर्देशक हंसल मेहता ने अभिनेत्री कंगना रनौत की तारीफ की है। कंगना के साथ फिल्म 'सिमरन' बना रहे निर्देशक मेहता का कहना है कि कंगना के पास एक अनूठी प्रतिभा है और वो अपना काम बहुत ही मेहनत से करती हैं। कंगना के अलावा मेहता शुक्रवार को फिल्मकार विशाल भारद्वाज की सराहना करते हुए उन्हें एक बेहतरीन कथावाचक करार दिया।
मेहता ने अपने एक ट्वीट में कहा, "विशाल हमारी पीढ़ी के एक बेहतरीन कथावाचक हैं और कंगना एक अनूठी प्रतिभा की धनी हैं।" निर्देशक ने कहा कि वह 'रंगून' फिल्म की खास स्क्रीनिंग में शामिल नहीं थे, लेकिन जल्द ही इस फिल्म को देखेंगे।
आपको बता दें विशाल निर्देशित फिल्म 'रंगून' शुक्रवार को रिलीज हुई है और इस फिल्म में कंगना, सैफ अली खान और शाहिद कपूर मुख्य भूमिका में हैं। ये फिल्म दूसरे विश्व युद्ध और गुलाम भारत के कश्मकश के दौर की कहानी है।
यहां पढ़ें 'रंगून' की फिल्म समीक्षा
प्यार, जंग और बेवफाई की दास्तां है 'रंगून'
निर्देशक हंसल मेहता वर्तमान में अपनी आगामी फिल्म 'सिमरन' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में कंगना मुख्य भूमिका में हैं।
रंगून का ट्रेलर देखें
इसे भी पढ़ें:
'रंगून' से मेरा रोल छोटा किया गया है: कंगना