नई दिल्ली: आज हैलोवीन डे है और आज का दिन आप बॉलीवुड की इन हॉरर फिल्मों के साथ सेलिब्रेट कर सकते हैं। बता दें, हैलोवीन एक ऐसा त्योहार है जिसमें आप अपने दोस्तों को डरा सकते हैं। लोग डरावने मेकअप करके निकलते हैं और कई जगह हैलोवीन पार्टी होती है, इस पार्टी में शामिल होने वाले सभी लोग डरावने लुक में आते हैं। अगर आप यह सब नहीं कर रहे हैं तो पॉपकॉर्न मंगाइए और बिस्तर में बैटखर यह हॉरर फिल्म देखिए जिसकी लिस्ट हम आपको देने जा रहे हैं। यहां उन फिल्मों की लिस्ट है जिसके साथ आप आज का दिन एन्जॉय कर सकते हैं।
रात (1992)
साल 1992 में राम गोपाल वर्मा की एक फिल्म आई थी, नाम था रात, यह फिल्म राम गोपाल वर्मा की श्रेष्ठ फिल्मों में से एक है। यह आलौकिक थ्रिलर फिल्म है जिसमें एक औरत बिल्ली के बच्चे की आत्मा द्वारा सम्मोहित कर लिया जाता है। यह फिल्म क्लासिक फिल्मों में शुमार है।
राज़ (2002)
साल 2002 में रिलीज बिपाशा बसु और डिनो मोरिया की फिल्म राज़ एक कल्ट हॉरर मूवी मानी जाती है, इसी फिल्म के बाद से हॉरर फिल्मों का ट्रेंड शुरू हो गया। इस फिल्म की शूटिंग ऊटी में हुई थी। आज भी यह फिल्म टीवी पर आती है तो रिमोट से लोगों की उंगलियां थम जाती हैं। अगर आपने अब तक यह फिल्म नहीं देखी है तो जरूर देखिए।
भूल-भुलैय्या (2007)
इस हैलोवीन आप विद्या बालन और अक्षय कुमार की फिल्म भूल-भुलैय्या के साथ भी सेलिब्रेट कर सकते हैं। यह हॉरर कॉमेडी आपको हंसा हंसाकर डराएगी और डरा-डराकर हंसाएगी।
भूत (2003)
भूत फिल्म राम गोपाल वर्मा की सबसे ज्यादा डरावनी फिल्मों में से एक है। यह कहानी एक हॉरर हाउस पर बेस्ड है, इस हैलोवीन पर आप यह फिल्म देख सकते हैं।
1920 (2008)
कल्ट क्लासिक मूवी The Exorcist पर आधारित 1920 विक्रम भट्ट द्वारा बनाई सबसे ज्यादा हॉरर फिल्म कही जाती है। इस फिल्म को इस हैलोवीन जरूर देखिए लेकिन अकेले मत देखिएगा।
अब हमने आपको डरावनी फिल्मों की लिस्ट दे दी है, देखिए और हमारी तरफ से आपको हैप्पी हैलोवीन।
Also Read:
प्रियंका और निक की शादी में खास मेहमान होंगे सलमान खान, सामने आई गेस्ट लिस्ट
जानिए कब होगी ईशा अंबानी की सगाई