नई दिल्ली: पंजाबी के लोकप्रिय गायक और अभिनेता गुरदास मान का गाना ‘पंजाब’ हाल ही में लॉन्च किया गया है। शहीद भगत सिंह की देश के लिए कुर्बानी और आज के माहौल पर आधारित इस गाने ने दर्शकों को भावुक कर दिया है। गुरदास मान का कहना है कि उन्हें अपने बेटे गुरिक्क के दृष्टिकोण से नई अल्बम 'पंजाब' का गीत लिखने में मदद मिली।
इसे भी पढ़े:-
- VIDEO: फिर छाया गुरदास मान का जादू, ये गाना देख हो जाएंगे भावुक
- ‘Jolly LLB 2’ Movie Review: शानदार अभिनय और कॉमेडी, लेकिन कमजोर कहानी
- मैं माधुरी दीक्षित बनने की कोशिश नहीं कर रही: आलिया भट्ट
गुरदास ने कहा, "मैंने प्रिय पंजाब पर अपने विचार व्यक्त किए। आमतौर पर मैं खुद अपने विचार व्यक्त करता हूं, लेकिन इस बार मुझे अपने बेटे गुरिक्क के दृष्टिकोण से गीत लिखने में मदद मिली।" यह गीत गुरिक्क द्वारा निर्देशित है। वीडियो में गुरदास बंदिशों और रूढ़ियों को तोड़कर वैसा करने पर जोर देते नजर आए जो आजकल के लोगों में पसंद किया जा रहा है।
इस गीत के लिए ए.आर. रहमान, दिलजीत दोसांझ, आयुष्मान खुराना, विक्की कौशल, शिल्पा शेट्टी, गायक शान, मिका सिंह और बादशाह के साथ क्रिकेटर हरभजन सिंह ने ट्विटर पर अपने विचार शेयर किए हैं। उनके समर्थन से उत्साहित गुरदास ने कहा, "मुझे कोई आइडिया नहीं था कि इस गीत को इतनी अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी और दुनियाभर में गहराई से प्रतिष्ठित होगा।"
फिल्म की शूटिग पटियाला, जालंधर, अमृतसर और पंजाब के अन्य हिस्सों में हुई। इस अलबम का दूसरा गीत 2 मार्च को रिलीज होगा। इसके बाद 15 मार्च को इसका पूरा अलबम जारी होगा।