Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. गुंजन सक्सेना ने अपनी बायोपिक पर दिया रिएक्शन तो जाह्नवी कपूर ने कहा- हम आपको गर्व महसूस कराएंगे

गुंजन सक्सेना ने अपनी बायोपिक पर दिया रिएक्शन तो जाह्नवी कपूर ने कहा- हम आपको गर्व महसूस कराएंगे

जाह्नवी कपूर ने सोशल मीडिया पर गुंजन सक्सेना के मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपनी बायोपिक के टीजर पर प्रतिक्रिया दी है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : June 11, 2020 8:49 IST
गुंजन सक्सेना ने अपनी बायोपिक पर दिया रिएक्शन
Image Source : INSTAGRAM: @FOTOCORPIMAGES गुंजन सक्सेना ने अपनी बायोपिक पर दिया रिएक्शन 

भारतीय वायुसेना की पूर्व लड़ाकू पायलट गुंजन सक्सेना ने अपनी जिंदगी पर बनी फिल्म 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' के टीजर पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए खुशी जताई है। इस पर एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने उन्हें यकीन दिलाया है कि वो उन्हें निराश नहीं करेंगी। बता दें कि इस मूवी में जाह्नवी गुंजन का किरदार निभा रही हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर उनका मैसेज शेयर किया है, जो वायरल हो रहा है।

गुंजन सक्सेना ने लिखा- मेरे मोंटाज को जाह्नवी के वॉइस ओवर के साथ देखने के बाद ढेर सारी पुरानी यादें ताजा हो गईं। मुझे लगता है कि ये एक समृद्ध यात्रा के पूरा होने का समय है, जो तीन साल पहले शुरू हुई थी। मेरी उम्र के हर शख्स के पास बताने के लिए एक कहानी है। सौभाग्य से मेरे पास शरण (डायरेक्टर) और जाह्नवी हैं, इस पूरी कहानी को बयां करने के लिए।'

इस पर जाह्नवी कपूर ने लिखा है- 'उम्मीद है कि हम आपको गौरान्वित महसूस कराएंगे गुंजन मैम।'

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी फिल्म

कोविड-19 संकट के बीच पारंपरिक थियेटर में रिलीज के बजाए जाह्न्वी कपूर अभिनीत फिल्म 'गुंजन सक्सेना : द कारगिल गर्ल' को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा। निर्माता और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स द्वारा मंगलवार को इस खबर की आधिकारिक पुष्टि की गई। हालांकि अभी रिलीज की तारीख की घोषणा नहीं की गई है। निर्माताओं ने फिल्म में जाह्न्वी द्वारा वास्तविक गुंजन सक्सेना की जीवन की यात्रा को प्रदर्शित करते हुए एक छोटा वीडियो साझा किया है।

'गुंजन सक्सेना : द कारगिल गर्ल' भारतीय वायुसेना की लड़ाकू पायलट गुंजन सक्सेना के जीवन से प्रेरित है, और जाह्न्वी ने इसमें प्रमुख भूमिका निभाई है। सक्सेना ने 1999 कारगिल युद्ध के दौरान युद्ध क्षेत्र में प्रवेश किया था। इस बारे में फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर ने कहा, "'गुंजन सक्सेना' एक ऐसी महिला की सच्ची कहानी पर आधारित आधारित है, जिसने आने वाले सालों में कई लोगों को अपूर्व साहस और प्रेरणा दी। हम आपके दिल और दुनिया भर के लाखों लोगों के साथ इस निडर महिला की कहानी को साझा करने के लिए उत्साहित हैं।"

शरण शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म में पंकज त्रिपाठी, अंगद बेदी, विनीत कुमार, मानव विज और आयशा रजा भी हैं।

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement