कवि और फिल्ममेकर गुलजार ने एक कविता लिखकर लोगों से घर में रहने की अपील की है। कोरोना वायरस के चलते 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की गई है। सेलिब्रिटीज इसका सपोर्ट कर रहे हैं और लोगों को इसके प्रति जागरुक भी कर रहे हैं। गुलजार साहब ने एक वीडियो शेयर की। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- घर में रहें और महफूज रहें।
उन्होंने वीडियो में कहते हैं- दोस्तों बड़ा सख्त वक्त आन पड़ा है, हमे इससे गुजरना होगा। बल्कि दुआ कीजिए कि वक्त जल्दी से गुजर आए। इसके बाद उन्होंने अपनी कविता सुनाई।
वक्त रहता नहीं कहीं टिक कर
इस की आदत भी आदमी सी है
आप रुक जाइये. ये वक्त भी निकल जाएगा. ये वक्त
खैरियत से निकले, उसके लिए आप का रुक जाना लाज़मी
है. अपने ही घर में नजरबंद होना जरुरी है.
घर में नजरबंद होना आदतन, फितरतन, आदमी को मंजूर
नहीं. लेकिन इस बार ये नजरबंदी कबूल कर लीजिए. उस में
सिर्फ आप ही का भला नहीं, पूरी इंसानी नस्ल का भला है
सिर्फ हमारे घर, मोहल्ले, शहर और देश में नहीं, ये पूरी
दुनिया में हो रहा है.
घर के बाहर कदन उठाने से पहले ,रुकिए, सोचिए और लौट जाइए।
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना भी घर पर कविता लिख रहे हैं। वह अपनी कविताएं सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं।