Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. कोरोना वायरस: गुलजार ने कविता लिखकर लोगों से की घर में रहने की अपील

कोरोना वायरस: गुलजार ने कविता लिखकर लोगों से की घर में रहने की अपील

कोरोना वायरस से बचने के लिए सेलिब्रिटीज जनता से घर में रहने की अपील कर रहे हैं। गुलजार साहब ने कविता लिखकर लोगों से घर में रहने की अपील की है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : April 05, 2020 17:09 IST
gulzar
Image Source : INSTAGRAM गुलजार

कवि और फिल्ममेकर गुलजार ने एक कविता लिखकर लोगों से घर में रहने की अपील की है। कोरोना वायरस के चलते 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की गई है। सेलिब्रिटीज इसका सपोर्ट कर रहे हैं और लोगों को इसके प्रति जागरुक भी कर रहे हैं। गुलजार साहब ने एक वीडियो शेयर की। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- घर में रहें और महफूज रहें।

उन्होंने वीडियो में कहते हैं- दोस्तों बड़ा सख्त वक्त आन पड़ा है, हमे इससे गुजरना होगा। बल्कि दुआ कीजिए कि वक्त जल्दी से गुजर आए। इसके बाद उन्होंने अपनी कविता सुनाई।

वक्त रहता नहीं कहीं टिक कर

इस की आदत भी आदमी सी है
आप रुक जाइये. ये वक्त भी निकल जाएगा. ये वक्त
खैरियत से निकले, उसके लिए आप का रुक जाना लाज़मी
है. अपने ही घर में नजरबंद होना जरुरी है.
घर में नजरबंद होना आदतन, फितरतन, आदमी को मंजूर
नहीं. लेकिन इस बार ये नजरबंदी कबूल कर लीजिए. उस में
सिर्फ आप ही का भला नहीं, पूरी इंसानी नस्ल का भला है
सिर्फ हमारे घर, मोहल्ले, शहर और देश में नहीं, ये पूरी
दुनिया में हो रहा है.
घर के बाहर कदन उठाने से पहले ,रुकिए, सोचिए और लौट जाइए।

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना भी घर पर कविता लिख रहे हैं। वह अपनी कविताएं सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement