प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने रविवार को बताया कि उनके पिता गुलशन कुमार की बायोपिक 'मोगुल' कास्ट में बदलाव की वजह से टल रही थी, लेकिन अब उन्हें फिल्म के लिए लीड एक्टर मिल गया है। फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होगी और इसे आमिर खान को-प्रोड्यूस करेंगे।
आमिर पहले फिल्म में एक्टिंग करने वाले थे और वो इस फिल्म के प्रोड्यूसर भी थे, लेकिन फिल्म के डायरेक्टर सुभाष कपूर पर यौन शोषण का आरोप लगने के बाद आमिर ने खुद को इस फिल्म से अलग कर लिया था। हालांकि भूषण ने बताया कि वो अभी भी फिल्म को को-प्रोड्यूस करेंगे।
indianexpress.com ने भूषण से पूछा कि क्या आमिर फिल्म में काम करेंगे। भूषण ने कहा- ''इस बारे में अभी कुछ नहीं कह सकता। मैं खुश हूं कि ये फिल्म बन रही है और उसके साथ बन रही है, जो मेरे पापा की तरह दिखता है।''
उन्होंने कहा कि फिल्म के लीड एक्टर की अनाउंसमेंट जुलाई में होगी और ये फिल्म 2021 में रिलीज़ होगी।
भूषण ने आगे कहा- ''ये हमारे लिए अहम और इमोशनल फिल्म है। इसी कारण इसे शुरू होने में समय लग रहा है। हम इसे बहुत अच्छी तरह बनाना चाहते हैं। ये मेरे लिए कमर्शियल फिल्म नहीं है इसलिए मैं जल्दबाज़ी में नहीं हूं। हम जल्द एक्टर के नाम की अनाउंसमेंट करेंगे। एक्टर को इसकी तैयारी करने के लिए 7-8 महीने का समय लगेगा। फिल्म की शूटिंग 2020 में शुरू होगी।''
आमिर से पहले इस फिल्म में अक्षय कुमार काम करने वाले थे, लेकिन कुछ मतभेदों की वजह से उन्होंने ये फिल्म छोड़ दी थी।
भूषण ने बताया कि उनका और अक्षय का रिश्ता अभी भी अच्छा है। ''जो भी हुआ, अच्छे के लिए हुआ। हम अक्षय जी के साथ 2-3 फिल्मों में काम कर रहे हैं। जो गलतफहमी थी, वो भी दूर हो गई है। अब सब सही है।''
Also Read:
पीएम नरेंद्र मोदी ने वीरू देवगन के निधन पर जताया शोक, अजय देवगन की मां को लिखी चिट्ठी
जाह्नवी कपूर के जिम लुक पर सोनम कपूर ने दी सफाई, कहा- कैटरीना कैफ पर नहीं साधा निशाना
जाह्नवी कपूर ने श्रीदेवी और बोनी कपूर की वेडिंग एनिवर्सरी पर शेयर की उनकी तस्वीर