Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'गली बॉय' के म्यूजिक लॉन्च पर उत्साहित रणवीर सिंह ने लगाई भीड़ में छलांग!

'गली बॉय' के म्यूजिक लॉन्च पर उत्साहित रणवीर सिंह ने लगाई भीड़ में छलांग!

गली बॉय के निर्माताओं ने गुरुवार को मुंबई में एक ग्रैंड म्यूजिक लॉन्च कार्यक्रम का आयोजन किया था। कार्यक्रम की शुरुआत आलिया भट्ट ने वहाँ उपस्थित भीड़ का स्वागत के साथ किया।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : January 25, 2019 20:10 IST
गली बॉय
गली बॉय

मुंबई: गली बॉय के निर्माताओं ने गुरुवार को मुंबई में एक ग्रैंड म्यूजिक लॉन्च कार्यक्रम का आयोजन किया था। कार्यक्रम की शुरुआत आलिया भट्ट ने वहाँ उपस्थित भीड़ का स्वागत के साथ किया। जैसे-जैसे यह कार्यक्रम बीट बॉक्सिंग और रैप संगीत के साथ आगे बढ़ा, रणवीर सिंह विभिन्न कलाकारों के साथ रैप करते हुए नज़र आये। नियॉन हरे रंग के ट्रैक सूट और सिल्वर जैकेट पहने हुए रणवीर सिंह ने  अपने ऊर्जावान परफॉर्मेंस से स्टेज पर आग लगा दी थी। दर्शकों से मिल रही प्रतिक्रिया से उत्साहित, रणवीर सिंह ने प्रशंसकों के हुजूम के बीच छलांग लगा ली थी, जो अभिनेता के लिए हूटिंग और चीयर करते नज़र आये। 

संगीत वीडियो के रूप में फिल्म से अब तक दो म्यूजिक वीडियो रिलीज कर दिए गए है और 18 गीतों का एक पूरा 'ज्यूकबॉक्स' इस संगीत समारोह के दौरान दर्शकों के लिए रिलीज कर दिया गया है। इस एल्बम में शेर आया शेर, आज़ादी और काम भारी नामक गाने शामिल हैं और इस कार्यक्रम के दौरान प्रत्येक गाने की झलक जनता के सामने पेश की गई थी।

गली बॉय

गली बॉय

कुबरा सैत द्वारा होस्ट किये गए, इस कार्यक्रम में काम भारी, सिद्धांत चतुर्वेदी, डी-साइफोर, डब शर्मा, डी'विल, एमसी अल्ताफ, राहुल राही, नेक्सस, स्पिटफायर, ऐस, बीट्रॉ, एमसी टॉडफॉड, महारया, 100 आरबीएच, नॉक्सियस डी और डी एमसी जैसे तमाम कलाकार बीट बॉक्सिंग और रैप संगीत के साथ परफॉर्म करते हुए नज़र आये। रणवीर सिंह ने भी कई मौकों पर रैपर्स के साथ मिल कर स्टेज पर रैप कर वहाँ मौजूद जनता का खूब मनोरंजन किया। 

'गली बॉय'

Image Source : YOGEN SHAH
'गली बॉय'

गली बॉय धारावी के स्लम रैपर्स से प्रेरित कहानी है। पहली बार बड़े पर्दे पर आलिया भट्ट के साथ नज़र आने वाले अभिनेता रणवीर सिंह फ़िल्म में एक स्ट्रीट रैपर की भूमिका निभा रहे हैं। गली बॉय में आलिया भट्ट भी हैं जो एक्सेल एंटरटेनमेंट और जोया अख्तर के साथ पहली बार अभिनय कर रही हैं और फिल्म में अनदेखे अवतार में नज़र आएंगी। फ़िल्म में रणवीर का किरदार भारतीय रैपर नेज़ी उर्फ नावेद शेख और डिवाइन उर्फ विवियन फर्नांडीस के जीवनगाथा से प्रेरित है।

गली बॉय

गली बॉय

जोया अख्तर द्वारा रचित भूमिगत संगीत की वास्तविक दुनिया में रणवीर सिंह का रैपर अवतार दर्शकों को पसंद आ रहा है। एक्सेल एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी द्वारा निर्मित, जोया अख्तर द्वारा निर्देशित "गुली बॉय" 14 फरवरी 2019 को रिलीज होने के लिए तैयार है।  

Also Read:

Manikarnika Movie Review: डेब्यू डायरेक्टर के तौर पर महान फिल्म बनाने से चूक गईं कंगना रनौत

Thackeray Movie Review: नवाजुद्दीन सिद्दीकी के कंधों पर टिकी है पूरी फिल्म, बाल ठाकरे का बेबाक अंदाज आया नजर

आमिर खान की फिल्म 'रुबरू रोशनी' गणतंत्र दिवस के मौके पर 7 भाषाओं में होगी रिलीज़

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement