Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'गली बॉय' एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी को अमिताभ बच्चन ने भेजा फूल, चिट्ठी लिख की तारीफ

'गली बॉय' एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी को अमिताभ बच्चन ने भेजा फूल, चिट्ठी लिख की तारीफ

'गली बॉय' (Gully Boy) में एमसी शेर के रोल में नज़र आए एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) की एक्टिंग की तारीफ बहुत हो रही है। फिल्म देखने के बाद अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी उनके फैन हो गए और उन्होंने सिद्धांत को फूलों का गुलदस्ता और चिट्ठी भेजी।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : February 23, 2019 16:29 IST
Siddhant Chaturvedi
Image Source : INSTAGRAM Siddhant Chaturvedi

'गली बॉय' (Gully Boy) में एमसी शेर के रोल में नज़र आए एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) की एक्टिंग की तारीफ बहुत हो रही है। फिल्म देखने के बाद अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी उनके फैन हो गए और उन्होंने सिद्धांत को फूलों का गुलदस्ता और चिट्ठी भेजी। चिट्ठी में उन्होंने सिद्धांत की तारीफ की है।

अमिताभ से तारीफ पाकर सिद्धांत बहुत खुश हैं और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर गुलदस्ता और चिट्ठी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- ''सादर प्रणाम,

आपका उपहार और आशीर्वाद मिला जो मेरे लिए अकल्पनीय है। इस ख़ुशी की व्याख्या मैं शब्दों में नहीं कर सकता। ये मेरे लिए सौभाग्य और गर्व का पल है, और अब बस आपके चरण स्पर्श की कामना करता हूं।''

एक इंटरव्यू में सिद्धांत ने बताया था कि उन्हें यह फिल्म कैसे मिली थी। ''मैं 'मिर्ची लगी तो मैं क्या करूं' पर डांस कर रहा था, तभी ज़ोया ने मुझे देखा था। इसके बाद 'दिल धड़कने दो' से 'गल्ला गुड़ियां' बजने लगा और मैंने ज़ोया के साथ डांस किया। इसके तुरंत बाद उन्होंने मुझसे पूछा- 'सुनो, तुम कौन हो? मैं चाहती हूं कि तुम इसके लिए ऑडिशन दो।' इस तरह मुझे ऑडिशन मिला था।''

रणवीर सिंह-आलिया भट्ट स्टारर यह फिल्म 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो गई है। फिल्म को ज़ोया अख़्तर ने डायरेक्ट किया है। फिल्म 14 फरवरी को रिलीज़ हुई थी।

Also Read:

Total Dhamaal collection day 1: अनिल, माधुरी, अजय देवगन ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया 'टोटल धमाल'

अजय ने लता से मांगी माफी, कहा- आकर थप्पड़ भी मार सकती हैं

19 साल बाद एक बार फिर सलमान के साथ लव स्टोरी ला रहे हैं संजय लीला भंसाली

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement