Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. प्रयागराज पर आधारित फिल्म 'हुड़दंग' में नजर आएंगे 'गली बॉय' फेम विजय वर्मा

प्रयागराज पर आधारित फिल्म 'हुड़दंग' में नजर आएंगे 'गली बॉय' फेम विजय वर्मा

 'हुड़दंग' फिल्म में विजय के अलावा सनी कौशल और नुसरत भरूचा भी हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : June 19, 2019 23:13 IST
विजय शर्मा
विजय शर्मा

मुंबई: निर्देशक निखिल नागेश भट्ट की अगली फिल्म 'हुड़दंग' के लिए 'गली बॉय' से चर्चा में आए अभिनेता विजय वर्मा को लिया गया है। 'हुड़दंग' 1990 के दशक के प्रयागराज की पृष्ठभूमि पर आधारित एक लव स्टोरी है। ये वह दौर था जब युवाओं ने अपने अधिकारों के लिए काफी संघर्ष किया था। विजय ने एक बयान में कहा, "इस बेहतरीन टीम के साथ काम करने का मुझे इंतजार है और इसके चुनौतीपूर्ण हिस्से को निभाने का अब और इंतजार नहीं कर सकता। 90 के दशक में वापस लौटने के लिए काफी उत्साहित हूं।"

फिल्म की शूटिंग अगले महीने से शुरू होगी। फिल्म में विजय के अलावा सनी कौशल और नुसरत भरूचा भी हैं।

विजय, मीरा नायर की 'ए सूटेबल बॉय' में भी काम करने जा रहे हैं। यह उनकी पहली अंतर्राष्ट्रीय परियोजना होगी। इसमें विजय, रशीद के किरदार को निभाएंगे जो ब्रह्मपुर विश्वविद्यालय का छात्र होने के साथ ही साथ अरबी भाषा का शिक्षक भी है। इस सीरीज की शूटिंग सितम्बर से शुरू होनी है।

Also read:

Happy Birthday Neetu Chandra: वो एक्ट्रेस जिसके फोटोशूट से मच गया था बवाल

आयुष्मान खुराना ने अपने फैन्स से Don't Say Bhangi नाम की पिटीशन साइन करने की रिक्वेस्ट की

दीपिका पादुकोण ने न्यूयॉर्क में अपने डिप्रेशन के बारे में खुलकर की बात

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement