Gully Boy Box Office Collection Day 3: रणवीर सिंह, आलिया भट्ट स्टारर 'गली बॉय' को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तारीफ मिल रही है। ज़ोया अख़्तर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में रणवीर और आलिया दोनों की एक्टिंग की तारीफ हो रही है। गुरुवार यानि 14 फरवरी को रिलीज़ हुई इस फिल्म ने पहले दिन 19.40 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म के कलेक्शन की जानकारी दी। फिल्म ने शुक्रवार को 13.10 करोड़ रुपये, शनिवार को 18.65 करोड़ रुपये कमाए। इस तरह फिल्म ने अभी तक 51.15 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है।
Gully Boy Movie Review: ज़ोया अख्तर की फिल्म 'गली बॉ़य' एक ऐसे रैपर की कहानी है जो मुंबई के वास्तव में एशिया के सबसे बड़े स्लम धारावी की गलियों से निकलकर ना सिर्फ मुंबई में बल्कि पूरे देश और दुनिया में छा जाना चाहता है। यह कहानी मुराद की है जिसके पिता ने बुढ़ापे में दूसरी शादी कर ली है। मां के साथ हुई नाइंसाफी और बाप के ताने से परेशान मुराद (रणवीर सिंह) के अंदर एक आग है उसे बस एक चिंगारी की जरूरत है जो उसे रैपर एमसी शेर (सिद्धांत चतुर्वेदी) से मिलती है।
मुराद अपनी परेशानियों पर कविता बनाकर उन्हें एक डायरी में लिखता है, एक दिन उसके कॉलेज में रैपर एमसी शेर परफॉर्म करता दिखता है, बस मुराद की मुराद पूरी हो जाती है उसे पता चल जाता है कि जिंदगी में उसे चाहिए क्या और फिर उसके अंदर का लावा फूटकर बाहर आता है। आगे जो कुछ भी बोता है वो बहुत प्रिडिक्टिबल है, लेकिन जोया ने जिस तरह से इस कहानी को पर्दे के सामने प्रस्तुत किया है वो आपको निराश नहीं करेगा। (यहां पढ़ें पूरा रिव्यू)
Also Read:
Pulwama Attack: विक्की कौशल पुलवामा में शहीद जवानों के लिए हुए इमोशनल, बोलें- माफ नहीं किया जाएगा
पुलवामा हमला: दिलजीत दोसांझ ने शहीदों के परिजनों के लिए 300000 रुपये दिए