Gully Boy Box Office Collection Day 1: रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म 'गली बॉय' के पहले दिन का कलेक्शन सामने आ गया है। फिल्म का जिस तरह से बज़ था फिल्म की पहले दिन की कमाई भी वैसी ही है। ज़ोया अख्तर की इस फिल्म ने पहले दिन 19.40 करोड़ का बिजनेस किया है। तरण आदर्श ने इस बात की जानकारी दी है।
तरण आदर्श ट्वीट करते हुए लिखते हैं- 'गली बॉय' को वैलेंटाइन डे पर अच्छी शुरुआत मिली। मेट्रो शहर में यह फिल्म अच्छा कर रही है। फिल्म ने पहले दिन 19.40 करोड़ का बिजनेस किया।
रणवीर सिंह(Ranveer Singh) और आलिया भट्ट(Alia Bhatt) स्टारर फिल्म 'गली बॉय'(Gully boy) पर लोगों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। मगर रिलीज के अगले ही दिन फिल्म एचडी में लीक हो गई है। गली बॉय साल 2019 की ब्लॉकबस्टर फिल्म में से एक मानी जा रही है। फिल्म के रिव्यू भी काफी अच्छे हैं। फिल्म के ऑनलाइन लीक होने की वजह से गली बॉय के बिजनेस पर असर पड़ सकता है।
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है की कोई फिल्म ऑनलाइन लीक हुई है। कुछ बेवसाइट्स हर बिग बजट फिल्म को ऑनलाइन लीक कर देता है। इस साइट को कई बार इन्हें बैन किया जा चुका है। मगर हर बार एक नई रिलीज मूवी लीक के साथ यह साइट वापिस आ जाती है। फिल्म के ऑनलाइन लीक हो जाने की वजह से प्रोड्यूसर्स को इसका नुकसान भुगतना पड़ता है। अब गली बॉय तमिल रॉकर्स का निशाना बन गई है।
यह फिल्म पांच बड़े महानगर विशेष रूप से मुंबई, पुणे और बैंगलोर में धूम मचा रही है जहाँ इन शहरों के बड़े मल्टीप्लेक्स जानदार कलेक्शन के साथ सहयोग कर रहे है।
जोया अख्तर की गली बॉय धारावी के स्लम रैपर्स से प्रेरित कहानी है। ट्रेलर, संगीत और बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीनिंग से मिली शुरुआती समीक्षाओं के बाद फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा था।
ज़ोया अख्तर जो अपनी पिछली रिलीज लक बाय चांस, ज़िंदगी ना मिलेगी दोबारा और दिल धड़कने दो के साथ अपने समय से एक कदम आगे रही हैं, वह अब "गली बॉय" के साथ बॉक्स ऑफिस पर राज करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
गली बॉय धारावी के स्लम रैपर्स से प्रेरित कहानी है। पहली बार बड़े पर्दे पर आलिया भट्ट के साथ नज़र आने वाले अभिनेता रणवीर सिंह फ़िल्म में एक स्ट्रीट रैपर की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में सिद्धान्त चतुर्वेदी और कल्कि कोचलिन भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।
गली बॉय रिव्यू-
ज़ोया अख्तर की फिल्म 'गली बॉ़य' एक ऐसे रैपर की कहानी है जो मुंबई के वास्तव में एशिया के सबसे बड़े स्लम धारावी की गलियों से निकलकर ना सिर्फ मुंबई में बल्कि पूरे देश और दुनिया में छा जाना चाहता है। यह कहानी मुराद की है जिसके पिता ने बुढ़ापे में दूसरी शादी कर ली है। मां के साथ हुई नाइंसाफी और बाप के ताने से परेशान मुराद (रणवीर सिंह) के अंदर एक आग है उसे बस एक चिंगारी की जरूरत है जो उसे रैपर एमसी शेर (सिद्धांत चतुर्वेदी) से मिलती है।
मुराद अपनी परेशानियों पर कविता बनाकर उन्हें एक डायरी में लिखता है, एक दिन उसके कॉलेज में रैपर एमसी शेर परफॉर्म करता दिखता है, बस मुराद की मुराद पूरी हो जाती है उसे पता चल जाता है कि जिंदगी में उसे चाहिए क्या और फिर उसके अंदर का लावा फूटकर बाहर आता है। आगे जो कुछ भी बोता है वो बहुत प्रिडिक्टिबल है, लेकिन जोया ने जिस तरह से इस कहानी को पर्दे के सामने प्रस्तुत किया है वो आपको निराश नहीं करेगा।
एक्सेल एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी द्वारा निर्मित, जोया अख्तर द्वारा निर्देशित "गली बॉय" 14 फरवरी 2019 को रिलीज हो चुकी है।
बॉलीवुड की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें।
Also Read:
ट्विंकल खन्ना ने 'गली बॉय' के गाने पर ऐसा डांस किया, अक्षय कुमार भी नहीं रोक पाए हंसी