Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Birthday: लगान की शूटिंग के दौरान लोग बुलाने लगे थे ग्रेसी सिंह को 'घमंडी', जानिए अब क्या करती हैं अभिनेत्री

Birthday: लगान की शूटिंग के दौरान लोग बुलाने लगे थे ग्रेसी सिंह को 'घमंडी', जानिए अब क्या करती हैं अभिनेत्री

अभिनेत्री ग्रेसी सिंह आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। उन्होंने आमिर खान के साथ फिल्म लगान में एक्टिंग कर सभी को चौंका दिया था। इस फिल्म में वह अपने किरदार और काम में इतना रम गई थीं कि लोगों ने उन्हें घमंडी तक कहना शुरू कर दिया था।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : July 20, 2021 6:35 IST
Gracy Singh
Image Source : TWITTER/GRACY SINGH  Birthday: लगान की शूटिंग के दौरान लोग बुलाने लगे थे ग्रेसी सिंह को 'घमंडी', जानिए अब क्या करती हैं अभिनेत्री

अभिनेत्री ग्रेसी सिंह आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। उन्होंने आमिर खान की फिल्म लगान से फेम हासिल किया है। ग्रेसी सिंह आशुतोष गोवारिकर की सुपरहिट फिल्म लगान में आमिर खान के अपोजिट हीरोइन बनकर रातों रात स्टार बन गई थीं। टीवी सीरियल से सीधा आमिर खान की फिल्म मिलना उनके लिए बहुत बड़ी उपलब्धि थी और इसी के मद्देजनर उन्होंने गौरी के रोल में पूरी जान झोंक दी थी। लगान ऑस्कर तोक पहुंची और ग्रेसी मशहूर हो गईं। 

आजकल स्टेज शो और आध्यात्मिक प्रवचन में वक्त बिता रही ग्रेसी सिंह फिल्में नहीं कर रही। वो ब्रह्मकुमारी आत्ध्यात्मिक संगठन की सदस्य हैं और अधिकतर समय आध्यात्म की ट्रेनिंग लेने और देने में बिता रही हैं। 

एक इंटरव्यू में खुद ग्रेसी सिंह ने कहा था कि वह क्लासिकल डांसर चाहती थीं लेकिन बन गई एक्टर। उनका सपना था कि एक बार कुछ ऐसा कर जाएं कि फिल्म इंडस्ट्री में हमेशा के लिए नाम हो जाएं। इसलिए जब लगान में हीरोइन बनने का मौका मिला तो वो उस रोल में इतना रम गई कि शूटिंग पर आस पास के लोगों से बात तक नहीं करती थी। बकौल ग्रेसी, मैं अपना सारा वक्त रिहर्सल पर लगाती थीं और इस वजह से लोगों से बात नहीं करती थी। शूटिंग के लोग पीठ पीछे मुझे घमंडी तक कहने लगे थे। 

ग्रेसी सिंह को इस फिल्म से फायदा तो मिला लेकिन वो इसे भुना नहीं पाईं। वह मुन्ना भाई एमबीबीएस में संजय दत्त की हीरोइन भी बनी लेकिन कुछ समय बाद अच्छे प्रोजेक्ट मिलने बंद हो गए और उन्हें बी ग्रेड फिल्में भी करनी पड़ी। हालांकि, बाद में उन्होंने ऐसी फिल्मों की बजाय टीवी सीरियल की तरफ रुख करना बेहतर समझा और वो संतोषी माता सीरियल में संतोषी मां बनी। इसके बाद उनका फिल्मी और टीवी की दुनिया से मोह भंग हो गया।

आपको बता दें कि ग्रेसी सिंह ब्रह्मकुमारी संस्था की सदस्य होने के नाते उन्होंने शादी नहीं की। उन्होंने कहा कि अब तक शादी नहीं कि और आगे भी कोई प्लान नहीं है। वो ब्रह्मकुमारी संस्था की एक्टिव सदस्य हैं और आध्यात्म की ट्रेनिंग से जुड़ चुकी हैं। लोग उन्हें दीदी कहते हैं और आशीर्वाद भी लेने आते हैं। 

इसके अलावा ग्रेसी स्टेज शो भी करती हैं और क्लासिकल डांस सिखाती हैं। वो इस्कॉन से जुड़े धार्मिक शोज में हिस्सा लेती हैं और लोग उनके डांस की तारीफ करते हैं। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement