Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. गोविंदा के सम्मान में 'द वॉइस इंडिया' में प्रस्तुति

गोविंदा के सम्मान में 'द वॉइस इंडिया' में प्रस्तुति

गायन शो 'द वॉइस ऑफ इंडिया सीजन-2' की कोच में से एक गायिका नीति मोहन ने अपनी टीम के साथियों के साथ अभिनेता गोविंदा के सम्मान में प्रस्तुति दी।

Agency
Published : February 25, 2017 15:08 IST
govinda
Image Source : PTI govinda

मुंबई: गायन शो 'द वॉइस ऑफ इंडिया सीजन-2' की कोच में से एक गायिका नीति मोहन ने अपनी टीम के साथियों के साथ अभिनेता गोविंदा के सम्मान में प्रस्तुति दी। अभिनेता यहां अपनी आगामी फिल्म 'आ गया हीरो' के प्रचार के सिलसिले में पहुंचे थे। जब नीति को शो में गोविंदा के आने का पता चला तो उन्होंने अभिनेता के सम्मान में प्रतिभागी दानिश से गीत 'अखियों से गोली मारे' पर प्रस्तुति दिलवाने का फैसला किया।

इसे भी पढ़ें:

नीति ने अपने बयान में कहा, "सेट पर उनके (गोविंदा) आने से हमने वास्तव में सम्मानित महसूस किया और एक टीम के रूप में उत्तर प्रदेश के रहने वाले दानिश से हमने उनके सम्मान में छोटी सी प्रस्तुति पेश कराने का फैसला किया। मैं खुश हूं कि उसने (दानिश) ने वास्तव में हम सबका मनोरंजन किया और हम इस बात से और खुश हैं कि गोविंदा सर ने इसे पसंद किया।"

इस मौके पर गोविंदा ने कहा, "इस सम्मान के लिए बहुत धन्यवाद। हर कोई जीरो से शुरुआत करता है और फिर हीरो बन जाता है। मुझे लगता है कि गायक तभी मशहूर होते हैं जब उनके गीतों पर प्रदर्शन करने के लिए अच्छे कलाकार हों। मुझे लगता है कि दानिश को कड़ी मेहनत करते रहने की जरूरत है। उन्हें सफलता जरूर मिलेगी।"

शो 'द वॉइस इंडिया सीजन-2' एंड टीवी पर प्रसारित होता है।

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement