Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. गोविंदा ने की रणवीर सिंह की तारीफ, कहा- अच्छे कलाकार हैं

गोविंदा ने की रणवीर सिंह की तारीफ, कहा- अच्छे कलाकार हैं

रणवीर और गोविंदा एक साथ काम कर चुके हैं। गोविंदा ने रणवीर सिंह को एक अच्छा एक्टर बताया।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : December 22, 2018 10:37 IST
govinda and ranveer singh
Image Source : INSTAGRAM/RANVEER SINGH govinda and ranveer singh

21 दिसंबर को गोविंदा 55 साल के हो गए हैं। गोविंदा अपनी कॉमेडी फिल्मों के लिए ज्यादा फेसम हैं। एक्टर के साथ-साथ वह बहुत अच्छे डांसर भी हैं। इतना ही नहीं वह राजनीति में भी अपना हाथ आजमा चुके हैं। 'किल दिल' में रणवीर सिंह के साथ काम कर चुके गोविंदा ने कहा कि वह सचमुच अच्छे कलाकार हैं। गोविंदा ने शुक्रवार को यहां अपने 56वें जन्मदिन की पार्टी में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए यह बात कही।

रणवीर ने अपने साक्षात्कारों में अक्सर कहते रहें हैं कि वह गोविंदा के सबसे बड़े प्रशंसक हैं और उनसे ही उन्हें फिल्मों में अभिनय करने की प्रेरणा मिली है। प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस की शादी के रिसेप्शन में गोविंदा ने रणवीर सिंह के साथ बेहतरीन वक्त गुजारा। रणवरी ने बाद में इंस्टाग्राम पर गोविंदा के साथ कुछ तस्वीरें भी साझा की।

रणवीर के साथ अपने बॉन्ड के बारे में गोविंदा ने कहा, "वह सचमुच अच्छे अभिनेता हैं और मुझे लगता है कि वह मेहनती हैं। उन पर भगवान की कृपा बनी रहे।"

जन्मदिन पर अपने प्रशंसकों को धन्यवाद देते हुए गोविंदा ने कहा, "मैं अपने दर्शकों, माता-पिता और मीडिया का शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने वर्षो से मेरा साथ दिया। मुझे आशा है कि वे इस यात्रा में मुझसे प्यार और मेरा समर्थन करते रहेंगे।"फिल्मों की बात करें तो गोविंदा की आगामी फिल्म 'रंगीला राजा' 11 जनवरी को रिलीज होगी।

इसके साथ गही रणवीर सिंह अपनी आने वाली फिल्म 'सिंबा' के प्रमोशन में लगे हुए हैं। फिल्म 'सिंबा' में रणवीर के अपोजित सारा अली खान नजर आने वाली हैं। फिल्म 28 दिसंबर को रिलीज होने वाली है।

(इनपुट-आईएएनएस)

बॉलीवुड की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें।

Also Read:

Zero Movie Review: सपनों की दुनिया में लेकर जाती है शाहरुख खान और आनंद एल रॉय की फिल्म 'ज़ीरो'

Yo Yo is Back: यो यो हनी सिंह का जबरदस्त गाना 'मखना' हुआ रिलीज

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement