Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. गोविंदा ने कृष्णा अभिषेक विवाद पर तोड़ी चुप्पी, बोले- 'नहीं पता कौन ये सब करवा रहा, मेरी छवि खराब हो रही'

गोविंदा ने कृष्णा अभिषेक विवाद पर तोड़ी चुप्पी, बोले- 'नहीं पता कौन ये सब करवा रहा, मेरी छवि खराब हो रही'

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर गोविंदा और उनके भतीजे कृष्णा अभिषेक बीते कुछ वक्त से अपने रिश्तों को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में जब एक इंटरव्यू के दौरान गोविंदा से उनके और कृष्णा अभिषेक के रिश्ते को लेकर सवाल पूछा गया तो अभिनेता ने कुछ ऐसा जवाब दिया कि हर कोई हैरान रह गया।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : March 14, 2021 19:47 IST
Govinda and Krushna Abhishek
Image Source : INSTAGRAM/ GOVINDA AND KRUSHNA ABHISHEK Govinda and Krushna Abhishek

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर गोविंदा और उनके भतीजे कृष्णा अभिषेक बीते कुछ वक्त से अपने रिश्तों को लेकर सुर्खियों में हैं। इन दोनों के खट्टे मीठे रिश्तों को लेकर आए दिन कोई ना कोई खबर सोशल मीडिया पर छाई रहती है। लेकिन हाल ही में जब एक इंटरव्यू के दौरान गोविंदा से उनके और कृष्णा अभिषेक के रिश्ते को लेकर सवाल पूछा गया तो अभिनेता ने कुछ ऐसा जवाब दिया कि हर कोई हैरान रह गया। 

रोहित शेट्टी के बर्थडे पर फैंस को तोहफा, अक्षय कुमार-कैटरीना कैफ की 'सूर्यवंशी' की रिलीज डेट का हुआ ऐलान

गोविंदा ने हाल में टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए अपने और भतीजे कृष्णा अभिषेक के रिश्ते को लेकर खुलकर बात की। इस दौरान जब गोविंदा से पूछा गया कि कृष्णा अभिषेक कॉमेडी टीवी शो में उनका मजाक क्यों उड़ाते हैं? इस सवाल के जवाब में गोविंदा ने कहा कि कृष्णा के अच्छा लड़का है। गोविंदा ने बयान में कहा- 'मैं सही में ये नहीं जानता कि उससे ये सब कौन करवा रहा है। हालांकि वो एक अच्छा लड़का है। ऐसा करके वो ना केवल मजाक बना रहा है बल्कि मेरी छवि भी खराब कर रहा है। जो भी इसके पीछे है हमें सब समझ आ रहा है।' 

आमिर खान के जन्मदिन पर करीना कपूर का खास पोस्ट, शेयर किया 'लाल सिंह चड्ढा' से नया Look

इस इंटरव्यू के दौरान गोविंदा ने नेपोटिज्म को लेकर भी बात की। गोविंदा ने कहा- 'मैं भी नेपोटिज्म का शिकार हो चुका हूं। एक समय मेरी जिंदगी में भी ऐसा आया था जब मुझे काम मिलना बंद हो गया था। मैंने अमिताभ बच्चन का भी स्ट्रगल देखा है। वह स्टेज पर आते थे और लोग उन्हें देखकर मुंह मोड़ लेते थे या वहां से चले जाते थे। मुझे पता नहीं कि उन्हें सपोर्ट करने को लेकर शायद लोगों ने मेरा भी बायकॉट कर दिया। उन्हें तो लोगों ने फ्री कर दिया लेकिन मुझे पकड़ लिया।' 

 

 

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail