Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Good News: मशहूर बॉलीवु़ड सिंगर सुनिधि चौहान बनने वाली हैं मां

Good News: मशहूर बॉलीवु़ड सिंगर सुनिधि चौहान बनने वाली हैं मां

सुनिधि ने अपने करियर की शुरूआत महज 4 साल की उम्र में की थी। उन्होंने कई सिंगिंग रियलिटी शो में हिस्सा लिया।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : August 16, 2017 14:54 IST
sunidhi chauhan
sunidhi chauhan

नई दिल्ली: बॉलीवुड की मशहूर सिंगर सुनिधि चौहान के घर जल्द ही किलकारियां गूंजने वाली है। सुनिधि प्रेगनेंट हैं और जल्द ही मां बन सकती हैं। सुनिधि के पापा ने इस खबर की पुष्टि की है। सुनिधि ने साल 2012 में संगीतकार हितेश सोनिक से शादी की थी। फिलहाल सुनिधि 5 महीने की प्रेगनेंट हैं।

सुनिधि आजकल अपनी हेल्थ पर ध्यान दे रही हैं और कम प्रोजेक्ट पर ही काम कर रही हैं। सुनिधि ने फिलहाल नए प्रोजेक्ट लेने भी बंद कर दिए हैं। सुनिधि के पापा ने बताया कि इस वक्त हमारे लिए सुनिधि का स्वास्थ्य सबसे ज्यादा जरूरी है। हम चाहते हैं कि वो ज्यादा से ज्यादा आराम करें। पिछले कई दिनों से सुनिधि किसी इवेंट का हिस्सा नहीं बनीं। उन्होंने बाहर जाकर शूट करना भी बंद कर दिया है।

आपको बता दें, सुनिधि ने अपने करियर की शुरूआत महज 4 साल की उम्र में की थी। उन्होंने कई सिंगिंग रियलिटी शो में हिस्सा लिया।

सुनिधि ने मराठी, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, बंगाली, असमिया और गुजराती फ़िल्मों में भी 2000 से ज्यादा गाने गाए हैं।

सुनिधि की लोकप्रियता राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘मस्त’ के गाने ‘’रुकी रुकी सी ज़िंदगी" से काफी बढ़ गई। इसके बाद सुनिधि ने ‘बीड़ी जलइले’, ‘कमली’ और ‘शीला की जवानी’ जैसे कई गाने गाकर लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई।

इंडिया टीवी की तरफ से भी सुनिधि चौहान को इस नई खुशी के लिए बधाई।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement