Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. खबर पक्की है! सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा एकसाथ कर रहे हैं टीवी पर वापसी

खबर पक्की है! सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा एकसाथ कर रहे हैं टीवी पर वापसी

कपिल शर्मा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है कि वो जल्द ही सुनील ग्रोवर के साथ नया शो ला रहे हैं।

Edited by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Updated : November 09, 2017 14:08 IST
kapil sharma sunil grover
kapil sharma sunil grover

नई दिल्ली: कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की जोड़ी ने कॉमेडी के मंच पर एकसाथ खूब धमाल मचाया है। लेकिन फ्लाइट में हुई लड़ाई ने दोनों के बीच जो दूरियां लाई तो काफी कुछ बदल गया। जहां एक तरफ द कपिल शर्मा शो बंद हो गया, दूसरी तरफ कपिल की तबीयत भी काफी खराब रहने लगी। कपिल ने कई बार सुनील से पब्लिकली माफी भी मांगी लेकिन सुनील नहीं माने और दोनों के बीच दूरियां बढ़ती गई। लेकिन लगता है दोनों के बीच जमी हुई बर्फ पिघलने लगी है, जी हां कपिल ने लेटेस्ट इंटरव्यू में खुद इस बात को कुबूल किया है कि जल्द ही उनका सुनील के साथ टीवी पर नया शो आने वाला है।

हाल ही में एक अंग्रेजी वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कपिल शर्मा ने बताया कि वह सुनील के साथ नया शो लाने वाले हैं। सुनील के कनाडा से वापस आने के बाद दोनों इस नए शो के बारे में बात करेंगे। कपिल ने कहा, काफी लंबे समय से उनकी सुनील से मुलाकात नहीं हो पाई है लेकिन दोनों मैसेज के जरिए एक दूसरे से कनेक्टेड हैं। कपिल ने कहा कि सुनील के लौटते ही वो अपने नए शो पर उनसे बात करेंगे। कपिल ने यह भी बताया कि शो के बाकी कलाकार भी फिर से साथ काम करने को तैयार हैं।

kapil sharma sunil grover

kapil sharma sunil grover

कपिल ने सुनील के साथ बढ़ी दूरियों और उनके साथ हुए झगड़े पर भी बात की। कपिल ने कहा- जैसे ही उसने हमारा शो उसके बाद मैंने उससे कुछ नहीं कहा। उनके बीच हुई लड़ाई इतनी बढ़ गई कि उनकी दोस्ती में दरार पड़ गई। कपिल ने कहा मैंने सुनील को समझाया कि गलती हर किसी से होती है, उनसे भी हुई है। कपिल ने चैनल से शो बंद करने को भी कहा था मगर चैनल ने शो बंद करने का फैसला नहीं लिया।

कपिल शर्मा ने कहा कि सोनी चैनल ने उनसे कभी नहीं कहा कि वह शो बंद कर रहे हैं, शो बंद करने का फैसला हम सबने मिलकर लिया था क्योंकि मुझे भी लग रहा था कि मुझे एक ब्रेक की जरूरत है। बता दें, 24 नवंबर को कपिल शर्मा की दूसरी बॉलीवुड फिल्म ‘फिरंगी’ रिलीज होने को तैयार है। इस फिल्म की टक्कर पहलाज निहलानी की फिल्म ‘जूली 2’ से होगी। कपिल फिलहाल अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए तैयार हैं।

इसे भी पढ़ें-

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement