Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. रिलीज से कई हफ्तों पहले ही शुरु हुई 'गोलमाल अगेन' की टिकट बुकिंग

रिलीज से कई हफ्तों पहले ही शुरु हुई 'गोलमाल अगेन' की टिकट बुकिंग

'गोलमाल अगेन' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसके बाद से इस फिल्म को लेकर उत्सुकता और भी ज्यादा बढ़ गई है। अब खबर आई है कि इस फिल्म की रिलीज से कई हफ्तों पहले ही इसकी टिकट बुक की जानी शुरु हो...

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : October 05, 2017 8:45 IST
golmaal
golmaal

मुंबई: फिल्मकार रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी और रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत कॉमेडी फिल्म 'गोलमाल अगेन' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसके बाद से इस फिल्म को लेकर उत्सुकता और भी ज्यादा बढ़ गई है। अब 'गोलमाल अगेन' के निर्माताओं ने जानकारी देते हुए कहा है कि फिल्म की टिकटों की बुकिंग रिलीज से कई सप्ताह पहले ही शुरू कर दी है। बता दें कि फिल्म 20 अक्टूबर को रिलीज होगी।

फिल्म निर्माताओं ने इसके लिए पेटीएम के साथ साझेदारी की है। रिलायंस एंटरटेंमेंट के सीओओ शिवाशिश सरकार ने कहा, "ट्रेलर की प्रतिक्रिया अभिभूत कर देने वाली है और हम फ्रेंचाइजी के प्रशंसकों तक पहुंचने को उत्सुक हैं और इस दिवाली उन्हें 'गोलमान अगेन' देखने की हर वजह दे रहे हैं।" उन्होंने कहा, "हम पेटीएम के साथ सहयोग करने और अपनी फिल्म को ऐसी पहली फिल्म बनाने को लेकर खुश हैं जिसकी टिकटों की बुकिंग रिलीज से 4 सप्ताह पहले ही शुरू हो गई।"

रोहित शेट्टी फिल्म्स और मंगलमूर्ति फिल्म्स के सहयोग से निर्मित 'गोलमाल अगेन' में अजय देवगन, परिणीति चोपड़ा, अरशद वारसी, तुषार कपूर, श्रेयस तलपडे, कुणाल खेमू, नील नितिन मुकेश और तब्बू जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाएं निभाते हुए नजर आ रहे हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement