नई दिल्ली: अक्षय कुमार और मौनी रॉय की आने वाली फिल्म 'गोल्ड' के गाने 'नैनों ने बांधी' का बंगाली वर्जन 'बोलते पारीनी' रिलीज हो गया है। अक्षय और मौनी ने कोलकाता में इसे रिलीज किया। फिल्म के प्रमोशन के लिए दोनों कोलकाता गए हुए हैं। वहीं उन्होंने अपने बंगाली फैंस को गाने का तोहफा दिया। बता दें कि फिल्म में दोनों बंगाली कपल के किरदार में हैं।
गाने को आर्को ने गाया है। उन्होंने ही म्यूजिक भी दिया है। गाने को चंद्रानी गांगुली ने लिखा है। देखें गाना:
हिंदी वर्जन 'नैनों ने बांधी' को भी आर्को ने गाया और लिखा है। साथ ही म्यूजिक भी दिया है। देखें गाना:
https://www.youtube.com/watch?v=ea-NsYzqhWA
9 अगस्त को जब अक्षय और मौनी कोलकाता पहुंचे थे तो अक्षय ने फ्लाइट से उतरते हुए अपनी तस्वीर ट्वीट की थी और लिखा था कि कोई सरप्राइज आने वाला है। उसके करीब दो घंटे बाद अक्षय ने यह गाना ट्वीट किया।
हिंदी और बंगाली वर्जन के गाने के बोल अलग हैं और उनका मतलब भी अलग है। फिल्म को रीना कागती ने डायरेक्ट किया है और रितेश सिधवानी-फरहान अख्तर ने प्रोड्यूस किया है। यह 15 अगस्त को रिलीज होगी।
फिल्म में 1948 में हॉकी में पहला गोल्ड जीतने की कहानी दिखाई गई है। फिल्म में अक्षय हॉकी कोच के रोल में हैं. फिल्म से मौनी रॉय बॉलीवुड में डेब्यू कर रही है. अक्षय और मौनी के अलावा इस फिल्म में कुणाल कपूर, विनीत कुमार सिंह, अमित साध हैं।
1 अगस्त को खिलाड़ी कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म का नया आईमैक्स ट्रेलर रिलीज किया था। इसकी शुरुआत में ही वह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि, "अब इंडिया आजाद होने वाला है इसके हम इंडिया को ओलंपिक में लेकर जाएगा।" इसके बाद से ही अब इस फिल्म को लेकर दर्शकों में उम्मीदें और भी ज्यादा बढ़ गई हैं। इस ट्रेलर में अक्षय देश को 'गोल्ड' मेडल दिलाने के लिए कई मुसीबतों का सामना करते दिख रहे हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले 'बाहुबली 2: द कनक्लूजन', 'पद्मावत' और 'धूम 3' जैसी फिल्में भी आईमैक्स पर रिलीज हो चुकी हैं।
ये भी पढ़ें:
श्वेता बच्चन नंदा के ससुर की प्रार्थना सभा में हंस रहे थे अभिषेक, हो गए TROLL
Manmarizyan Trailer: अभिषेक, विक्की और तापसी का लव ट्राएंगल, म्यूजिक और कॉमेडी बेहतरीन