Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सैफ अली खान की फिल्म 'गो गोवा गोन' का बनेगा सीक्वल, साल 2021 में होगी रिलीज

सैफ अली खान की फिल्म 'गो गोवा गोन' का बनेगा सीक्वल, साल 2021 में होगी रिलीज

अभिनेता सैफ अली खान, वीर दास, पूजा गुप्ता और कुणाल खेमू की फिल्म 'गो गोवा गॉन' साल 2013 में रिलीज हुई थी। अब इस फिल्म का सीक्वल साल 2021 में रिलीज होगा।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : January 15, 2020 15:26 IST
go goa gone 2
go goa gone 2

अभिनेता सैफ अली खान, वीर दास, पूजा गुप्ता और कुणाल खेमू की फिल्म 'गो गोवा गॉन' साल 2013 में रिलीज हुई थी। अब इस फिल्म का दूसरा पार्ट बनाया जाएगा। 'गो गोवा गॉन 2' की कहानी और स्क्रिप्ट का काम शुरू हो गया है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है। इसके साथ ही इस फिल्म की रिलीज डेट भी बताई है।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ' ये ऑफिशियल हो गया है. प्रोड्यूसर दिनेश विजान और इरोस इंटरनेशनल गो गोवा गोन 2 के लिए एक साथ आ रहे हैं। ये गो गोवा गोन का सीक्वल होगी। फिल्म वहीं से शुरू होगी जहां से पहली फिल्म का अंत हुआ था। सितंबर 2020 में इसकी शुरुआत होगी और 21 मार्च 2021 में रिलीज होगी।''

सैफ अली खान की फिल्म 'गो गोवा गोन' का बनेगा सीक्वल, साल 2021 में होगी रिलीज

 सैफ अली खान और प्रोड्यूसर दिनेश विजन दोस्त थे, सैफ फिल्म के निर्माता भी थे। लेकिन इस फिल्म के बाद दोनों के बीच किसी बात को लेकर मतभेद हो गया था। अब यह देखने लायक होगा कि इस फिल्म में सैफ अली खान नजर आते है कि नहीं। 

वहीं दूसरी ओर सैफ ने डीएनएन को इस फिल्म को लेकर बातचीज की। उन्होंने कहा, 'हम लोग गो गोवा गॉन 2 लेकर आ रहे हैं। मुझे ये पसंद है। मैं फिल्म में बोरिस बनकर वापस आऊंगा। राज और डीके भी दिलचस्प रोल होंगे। अभी इस फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी जा रही है। मुझे पहली फिल्म बहुत पसंद है। अब दूसरी फिल्म में भी उतना ही मजा होगा।'

अमिताभ बच्चन ने समधन ऋतु नंदा के निधन पर लिखा इमोशनल पोस्ट

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement