Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सोचा नहीं था 4 साल बाद फिर बड़े पर्दे के लिए काम करुंगी- जेनेलिया

सोचा नहीं था 4 साल बाद फिर बड़े पर्दे के लिए काम करुंगी- जेनेलिया

जेनेलिया और रितेश चार साल बाद बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आने वाले हैं। इस बारे में जेनेलिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर रितेश को धन्यवाद बोला।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : December 03, 2018 17:42 IST
Genelia D'souza
Image Source : INSTAGRAM/GENELIA D'SOUZA Genelia D'souza

बॉलीवुड के सबसे प्यारे कपल रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा एक बार फिर फिल्मों में साथ नजर आने वाले हैं। जेनेलिया और रितेश आने वाली मराठी फिल्म 'मौली' के एक होली के गाने  'धुवुन ताक' में साथ कदम थिरकाते नजर आने वाले हैं। फिल्म में काम कर रही जेनेलिया ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है।

चार वर्ष बाद अभिनेता-पति रितेश देशमुख के साथ आगामी मराठी फिल्म 'मौली' में काम कर रहीं अभिनेत्री जेनेलिया देशमुख ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि इतने सालों बाद उन्हें कैमरे का सामना करना पड़ेगा। जेनेलिया ने रितेश के साथ होली के विशेष गीत 'सुर्फ लावुन धुवुन ताक' में ठुमके भी लगाए हैं, जिसे रविवार को जारी किया गया।

पर्दे पर वापसी और रितेश के साथ चार वर्षों के लंबे अंतराल बाद काम करने के बारे में पूछे जाने पर जेनेलिया ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "हे भगवान पर्दे पर काम किए चार वर्ष बीत चुके हैं। महसूस नहीं हुआ। रितेश का शुक्रिया कि 'धुवुन ताक' के लिए भरोसा किया, यह सचमुच विस्फोट है।"

जेनेलिया ने चार साल पहले रितेश की पहली मराठी फिल्म 'लाइ भारी' के लिए भी एक गीत किया था। आदित्य सरपोतदार द्वारा निर्देशित 'मौली' 14 दिसंबर को रिलीज होगी।

वहीं रितेश ने कहा, "मैं जेनेलिया के साथ काम का मौका नहीं छोड़ सकता। मैंने इस गीत के लिए उन्हें मजबूर किया।" उन्होंने कहा, "चार वर्ष बाद उनके साथ काम करना और अजय-अतुल की धुन पर थिरकना शानदार है। उम्मीद है दर्शक इसका उतना ही आनंद लेंगे, जितना हमने लिया।"

'तेरे नाल लव हो गया', 'तुझे मेरी कसम' और 'मस्ती' जैसी फिल्मों में दोनों साथ में नजर आ चुके हैं। रितेश और जेनेलिया की पहली साथ में फिल्म 'तुझे मेरी कसम' थी। 2012 में जेनेलिया और रितेश ने शादी की थी और उनके दो बेटे भी हैं।

(इनपुट-आईएएनएस)

Also Read:

विक्की डोनर के बाद अब 'ड्रीम गर्ल' बनने वाले हैं आयुष्मान खुराना, देखें पहला लुक

प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस ने हिंदू रीति-रिवाज से रचाई शादी, देखें तस्वीरें

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement