रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा की शादी को 3 फरवरी को सात साल हो गए। उन्होंने 3 फरवरी 2012 को मुंबई में हिंदू और कैथोलिक रीति-रिवाज़ से शादी की थी। अपनी एनिवर्सरी पर दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक-दूसरे के लिए इमोशनल पोस्ट शेयर किया।
जेनेलिया ने अपनी शादी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- ''सभी लड़कियों के अपने लाइफ पाटनर को लेकर कुछ सपने होते हैं। ईमानदारी से कहूं तो मेरा नहीं था... मुझे इतना शानदार पाटनर मिला जो हमेशा से मेरा बेस्ट फ्रेंड था, जब भी मुझे रोना होता था तो उसका कंधा हमेशा मेरे लिए होता था। ऐसे लड़के से मैंने शादी की और वो हमेशा से मेरे मुस्कुराहट का कारण रहा।''
रितेश ने जेनेलिया के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- ''भगवान हम सबको सच्चा प्यार पाने का मौका देते हैं, लेकिन उसे पहचानने का काम हमारा होता है। भगवान सबको प्यार देते हैं, लेकिन उसे संभालने का काम हमारा होता है। जेनेलिया तुम मेरे लिए भगवान का आशीर्वाद हो... 7 साल पहले मुझे हां कहने के लिए शुक्रिया।''
आपको बता दें कि 17 साल पहले दोनों की मुलाकात 'तुझे मेरी कमस' के सेट पर हुई थी। वहीं से उनके प्यार की शुरुआत हुई थी। ये दोनों की पहली हिंदी फिल्म थी। 10 साल की डेटिंग के बाद उन्होंने शादी की थी। उनके दो बेटे रियान और राहिल हैं।
रितेश फिलहाल 'मौली' पर काम कर रहे हैं और उन्होंने 'हाउसफुल 4' की शूटिंग खत्म कर ली है।
Also Read:
Kapil Sharma Reception Delhi: कपिल-गिन्नी ने दिल्ली में दिया तीसरा रिसेप्शन, देखें पहली तस्वीर
Koffee With Karan 6: सिद्धार्थ मल्होत्रा ने आलिया भट्ट संग अपने ब्रेकअप को किया कंफर्म