Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. एक बार फिर पर्दे पर साथ नजर आने के लिए तैयार जेनेलिया और रितेश

एक बार फिर पर्दे पर साथ नजर आने के लिए तैयार जेनेलिया और रितेश

अभिनेत्री और फिल्म निर्माता जेनेलिया डिसूजा इन दिनों मराठी सिनेमा को लेकर काफी सक्रीय हो गई हैं। फिलहाल वह अपनी आगामी फिल्म 'मौली' की शूटिंग के शुरू होने के लिए बेहद उत्साहित हैं। इस फिल्म में जेनेलिया को उनके पति और अभिनेता रितेश देशमुख का साथ भी मिल रहा है।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : May 01, 2018 6:38 IST
Genelia
Genelia

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री और फिल्म निर्माता जेनेलिया डिसूजा इन दिनों मराठी सिनेमा को लेकर काफी सक्रीय हो गई हैं। फिलहाल वह अपनी आगामी फिल्म 'मौली' की शूटिंग के शुरू होने के लिए बेहद उत्साहित हैं। इस फिल्म में जेनेलिया को उनके पति और अभिनेता रितेश देशमुख का साथ भी मिल रहा है। जेनेलिया ने सोमवार को एक ट्वीट कर कहा, "हमारी सबसे महत्वकांक्षी मराठी फिल्म 'मौली' की शूटिंग शुरू हो रही है। इसमें रितेश मुख्य भूमिका में हैं और इसका निर्देशन आदित्य सरपोतदार कर रहे हैं। इसकी पटकथा क्षितिज पटवर्धन ने लिखी है। शुभकामनाएं।"

एक अभिनेता के तौर पर यह रितेश की दूसरी मराठी फिल्म है। उन्होंने इससे पहले, साल 2014 में 'लाई भारी' फिल्म से मराठी फिल्म जगत में पदार्पण किया था। मराठी फिल्म 'मौली' की निर्माता जेनेलिया हैं और इसका निर्माण रितेश के प्रोडक्शन 'मुंबई फिल्म कंपनी' के बैनर तले बनी है।

रितेश ने कहा, "एक अभिनेता के तौर पर मैं हमेशा कई शैलियों में काम करना चाहता था और खुशी है कि पिछले कुछ वर्षो में मुझे यह मौका मिला। 'लाई भारी' फिल्म ने मुझे यह विश्वास दिलाया कि मैं मार-धाड़ और ड्रामा से भरी फिल्म में काम कर सकता हूं। 'मौली' की पटकथा पढ़कर मैं समझ गया कि मैं दूसरी मराठी फिल्म में काम करने के लिए तैयार हूं।"

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement