Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. गौरी खान ने शाहरुख खान के ऑफिस 'रेड चिली' को किया डिजाइन, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें

गौरी खान ने शाहरुख खान के ऑफिस 'रेड चिली' को किया डिजाइन, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें

गौरी खान ने शाहरुख खान के ऑफिस को डिजाइन किया है और ये उनके लिए एक बेहतरीन एक्सपीरियंस रहा।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : March 26, 2021 22:27 IST
shah rukh khan office
Image Source : INSTAGRAM/GAURIKHAN शारहरुख खान का ऑफिस 

सुपरस्टार शाहरुख खान की पत्नी होने के साथ ही गौरी खान बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान रखती हैं। वे एक जानी-मानी फिल्म प्रोड्यूसर होने के साथ-साथ एक मशहूर इंटीरियर डिजाइनर भी हैं। गौरी ने कई मशहूर सितारों के घर को सजाया है। इनमें मुकेश अंबानी, करण जौहर, जैकलीन फर्नांडिस और सिद्धार्थ मल्होत्रा शामिल हैं।  हाल ही में गौरी ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट किया जिसके जरिये उन्होंने बताया है कि लॉकडाउन में पति शाहरुख खान के ऑफिस को भी डिजाइन किया था और ये उनके लिए एक बेहतरीन एक्सपीरियंस रहा।

सोनाक्षी सिन्हा को आई मालदीव की याद, फोटो शेयर कर बोलीं- मुझे वापस ले चलो

गौरी खान ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शाहरुख खान के ऑफिस की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों वो स्टाइलिश अंदाज में पोज करती नजर आ रही हैं। एक तस्वीर में गौरी सोफे पर बैठी हुई हैं। तस्वीरों को शेयर करते हुए गौरी ने कैप्शन में लिखा- “लॉकडाउन में शाहरुख के ऑफिस 'रेड चिली' को डिजाइन करना एक अद्भुत एक्सपीरियंस था। इस प्रोजेक्ट के लिए मैं वॉक्स इंडिया इंटीरियर से ज्यादा किसी पर भरोसा नहीं कर सकती थी”। इसके साथ ही गौरी ने बताया कि इतने बड़े स्पेस को डिजाइन करना अपने आप में उनके लिए एक बहुत बड़ा चैलेंज था।

एस एस राजामौली की फिल्म RRR से राम चरण का लुक आया सामने, राम के लुक ने जीता सभी का दिल

इस पोस्ट के साथ ही गौरी खान ने यह बात साफ कर दी है कि लॉकडाउन के दौरान खाली बैठने के बजाय वो किंग खान का ऑफिस डिजाइन करने में व्यस्त थीं। गौरी खान ने अपने दिल्ली वाले घर को भी खुद ही डिजाइन किया है। गौरी की इस तस्वीर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और उनके काम की सराहना कर रहे हैं। 

पढ़ें बॉलीवुड से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें- 

'शाबाश मिठू' के लिए जमकर नेट प्रेक्टिस कर रही हैं तापसी पन्नू, फैंस के बीच शेयर की सेशन की तस्वीरें

'तेजस' की शूटिंग पर निकलने से पहले भगवान की शरण में पहुंची कंगना रनौत, कोविड काल में मांगी सबके लिए दुआ

आमिर खान के कोरोना संक्रमित होने पर चाइना के फैंस हुए चिंतित, चीनी टीका लगवाने की दी सलाह

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement