नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री गौहर खान इन दिनों सोशल मीडिया पर अपने एक डांस वीडियो को लेकर काफी सुर्खियों बटोर रही हैं। दरअसल इसमें वह 'आते जाते' गाने पर थिरकती हुई दिखाई दे रही हैं। अभिनेता अजय देवगन के अभिनय से सजी पिछले दिनों रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म 'गोलमाल अगेन' के इस गाने को खूब पसंद किया जा रहा है। वैसे तो इस फिल्म के सभी गानों को काफी सराहा जा रहा है, लेकिन इस गाने ने युवाओं के दिलों में एक खास जगह बना ली है। लोग इसके इतने दीवाने हो गए हैं उन्होंने इस गाने पर कुछ डांस स्टेप्स करते हुए अपने वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने शुरु कर दिए हैं। अब इस लिस्ट में गौहर खान का भी नाम जुड़ गया है।
इस वीडियो को मेल्विन लुइस के नाम से यू-ट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। इस वीडियो में गौहर कोरियोग्राफर मेल्विन के साथ जबरदस्त डांस करती हुई नजर आ रही हैं। अब इन दोनों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल होने लगा है। वहीं गौहर खान ने अपने डांस से सभी का दिल जीत लिया है और इसके लिए खूब तारीफें बटोर रही हैं।
गौरतलब है कि फिल्मकार रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म 'गोलमाल अगेन' दिवाली के मौके पर 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। इस फिल्म में अजय के अलावा अरशद वारसी, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, कुणाल खेमू, अरशद वारसी, परिणीति चोपड़ा और तब्बू जैसे सितारे मुख्य किरदारों में नजर आ रहे हैं। (Video: जब शाहरुख खान ने सबके सामने छुए ममता बनर्जी के पैर)