Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. VIDEO:गौहर खान दोस्त के साथ अपने रिसेप्शन में 'लैला ओ लैला' गाने पर जमकर नाचीं, देखिए वीडियो

VIDEO:गौहर खान दोस्त के साथ अपने रिसेप्शन में 'लैला ओ लैला' गाने पर जमकर नाचीं, देखिए वीडियो

रिसेप्शन में गौहर खान ने अपने करीबी दोस्त हुसैन कुवाजरवाला के साथ 'लैला ओ लैला' गाने पर डांस किया तो वहीं 'झल्ला-वल्लाह' वाले गाने पर भी जमकर थिरकीं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : December 27, 2020 23:30 IST
gauahar khan
Image Source : INSTAGRAM/INSTANT BOLLYWOOD gauahar khan

गौहर खान और जैद दरबार का निकाह 25 दिसंबर को हुआ। निकाह के बाद इन दोनों का रिसेप्शन भी हुआ जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। अपने रिसेप्शन में गौहर खान ने अपने करीबी दोस्त हुसैन कुवाजरवाला के साथ 'लैला ओ लैला' गाने पर डांस किया तो वहीं 'झल्‍ला-वल्‍लाह' वाले गाने पर भी जमकर थिरकीं।

गौहर के डांस के वीडियोज सोशल मीडिया पर लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं। वीडियो में आप देखेंगे कि गौहर अपने दोस्त हुसैन के साथ 'लैला औ लैला' गाने पर किस तरह से मदमस्त होकर नाच रही हैं। गौहर को ऐसा करता देख वहां मौजूद सभी लोग उनका उत्साह बढ़ाते नजर आए। अब देखिए गौहर खान का 'लैला ओ लैला' गाने पर शानदार डांस का ये धमाकेदार वीडियो...

न्यू ईयर मनाने गोवा पहुंचे अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा, शेयर की रोमांटिक तस्वीरें

हुसैन के साथ डांस के अलावा गौहर के एक और डांस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचाया हुआ है। इस वीडियो में  गौहर 'झल्‍ला-वल्‍लाह' गाने पर स्टेज पर डांस करती दिखाई दे रही हैं। 

इस वीडियो में आप देखेंगे गौहर जैद के साथ बैठी हुई हैं। तभी ये गाना बजता है और कुछ लोग डांस करने लगते हैं। गौहर बैठकर इस गाने को बजता देख खुश हो जाती हैं और तुरंत स्टेज पर बिना हिचकिचाए चली जाती हैं। इसके बाद गौहर जमकर इस गाने पर ठुमके लगाती हैं। गौहर को जबरदस्त डांस करता देख उनकी बड़ी बहन निगार उनका लहंगा संभालती हुई वीडियो में दिखाई दीं। 

आपको बता दें, गौहर और जैद की शादी में परिवार और करीबी दोस्त शामिल थे। दिन में दोनों का निकाह हुआ और शाम को दोनों की रिसेप्शन पार्टी हुई थी। अपने रिसेप्शन में गौहर ने गोल्डन और मैरून रंग में ट्रैडिश्नल लुक का लहंगा पहना था। गोल्डन जूलरी में गौहर किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं। गौहर और जैद ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तारीख की घोषणा की थी। शादी से एक दिन पहले गुरुवार को गौहर ने अपने मेहंदी समारोह की तस्वीरें शेयर की थीं। गौहर खान के शौहर जैद दरबार, मशहूर संगीतकार इस्माइल दरबार के बेटे हैं।

 

 

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement