Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. गणेश आचार्य ने छेड़खानी के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, कहा- सरोज खान पर करुंगा मानहानि का केस

गणेश आचार्य ने छेड़खानी के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, कहा- सरोज खान पर करुंगा मानहानि का केस

गणेश आचार्य पर सरोज खान ने शोषण के आरोप लगाए थे। जिसके बाद उन्होंने इस केस पर चुप्पी तोड़ दी है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : January 29, 2020 16:08 IST

कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को गलत ठहराया है। बीते दिन एक असिस्टेंट कोरियोग्राफर ने गणेश के खिलाफ महाराष्ट्र महिला आयोग और मुम्बई के अंबोली पुलिस स्टेशन में अश्लील बातें करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले पर गणेश आचार्य ने अब चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने कहा-  मैं सरोज खान साथ कई लोगों पर मानहानि का केस दर्ज कराऊंगा।

गणेश आचार्य ने कहा-मैं सरोज खान और उनकी टीम के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करूंगा, जो मुझे बदनाम कर रहे हैं और ऐसा करने के लिए बहुत कम कर रहे हैं, वे ऐसा कर रहे हैं क्योंकि उनका व्यवसाय व्यर्थ चला गया है, वे अवैध रूप से घर बैठे पैसा कमाते थे और मैं इसके खिलाफ हूं। इसलिए मैं उनके खिलाफ लड़ने के अपने सारे प्रयास करूंगा।

आपको बता दें हाल ही में सरोज खान ने आचार्य पर डांसर्स का शोषण करने और अपने पद का इस्तेमाल करने के लिए सिने डांसर्स एसोसिएशन को बदनाम करने का आरोप लगाया।

गणेश आचार्य इंडियन फिल्म एंड टेलिविजन कोरियोग्राफर एसोसिएशन के जनरल सेकेटरी भी हैं। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement