कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को गलत ठहराया है। बीते दिन एक असिस्टेंट कोरियोग्राफर ने गणेश के खिलाफ महाराष्ट्र महिला आयोग और मुम्बई के अंबोली पुलिस स्टेशन में अश्लील बातें करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले पर गणेश आचार्य ने अब चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने कहा- मैं सरोज खान साथ कई लोगों पर मानहानि का केस दर्ज कराऊंगा।
गणेश आचार्य ने कहा-मैं सरोज खान और उनकी टीम के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करूंगा, जो मुझे बदनाम कर रहे हैं और ऐसा करने के लिए बहुत कम कर रहे हैं, वे ऐसा कर रहे हैं क्योंकि उनका व्यवसाय व्यर्थ चला गया है, वे अवैध रूप से घर बैठे पैसा कमाते थे और मैं इसके खिलाफ हूं। इसलिए मैं उनके खिलाफ लड़ने के अपने सारे प्रयास करूंगा।
आपको बता दें हाल ही में सरोज खान ने आचार्य पर डांसर्स का शोषण करने और अपने पद का इस्तेमाल करने के लिए सिने डांसर्स एसोसिएशन को बदनाम करने का आरोप लगाया।
गणेश आचार्य इंडियन फिल्म एंड टेलिविजन कोरियोग्राफर एसोसिएशन के जनरल सेकेटरी भी हैं।