Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Game Over trailer: तापसी पन्नू ने साइकोलॉजिकल थ्रिलर में किया इम्प्रेस

Game Over trailer: तापसी पन्नू ने साइकोलॉजिकल थ्रिलर में किया इम्प्रेस

Game Over trailer: तापसी पन्नू स्टारर फिल्म 'गेम ओवर' का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज़ हो गया।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : May 30, 2019 20:52 IST
Game Over trailer
Image Source : INSTAGRAM Game Over trailer

Game Over trailer: तापसी पन्नू स्टारर फिल्म 'गेम ओवर' का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज़ हो गया। ये एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है, जो तमिल, तेलुगू और हिंदी में 14 जून, 2019 को रिलीज़ होगी। इसे अश्विन सरवानन ने डायरेक्ट किया है। इसके हिंदी वर्ज़न को अनुराग कश्यप ने प्रोड्यूस किया है।

इसका ट्रेलर इम्प्रेस करने में कामयाब साबित हुआ है। ट्रेलर से फिल्म के प्लॉट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल रही।

फिल्म में तापसी का कैरेक्टर अपनी ज़िंदगी की किसी घटना से उबरने की कोशिश कर रहा है। जैसे-जैसे उस घटना की एनिवर्सरी आ रही है वैसे-वैसे तापसी के कैरेक्टर पर उसका बुरा असर पड़ रहा है। उसे अंधेरे से डर लगता है।

फिल्म के नाम से लग रहा है कि इसका कनेक्शन गेम की दुनिया से ज़रूर है। फिल्म के पोस्टर में भी ऐसा ही कुछ देखने मिला था।

इस फिल्म के बारे में तापसी ने कहा था- ''जब मैंने फिल्म की स्क्रिप्ट सुनी थी तो मुझे पता था कि इसका इंटरनेशल अपील होगा।''

देखें ट्रेलर...

Also Read:

नेपोटिज्म की लड़ाई के बाद एक फ्रेम में नजर आए करण और कंगना, यूजर ने कहा- मोदी है तो मुमकिन है

नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शाहिद कपूर-कंगना रनौत समेत पहुंचे ये बॉलीवुड सेलेब्रिटीज, देखें Photos

Article 15 Trailer: सच्ची घटना पर आधारित है फिल्म, आयुष्मान खुराना की जबरदस्त एक्टिंग

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement