Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Game Of Thrones Season 8 Trailer: यहां देखें गेम ऑफ थ्रोन्स सीजन 8 का सस्पेंस से भरा ट्रेलर

Game Of Thrones Season 8 Trailer: यहां देखें गेम ऑफ थ्रोन्स सीजन 8 का सस्पेंस से भरा ट्रेलर

गेम ऑफ थ्रोन्स सीजन 8 का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फैंस को इसका काफी लंबे समय से इंतजार था। आज इसका फर्स्ट ट्रेलर जारी किया गया है।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : March 05, 2019 23:30 IST
Game Of Thrones Season 8
Game Of Thrones Season 8

नई दिल्ली: गेम ऑफ थ्रोन्स सीजन 8 का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फैंस को इसका काफी लंबे समय से इंतजार था। आज इसका फर्स्ट ट्रेलर जारी किया गया है। जो कि काफी सस्पेंस से भरा हुआ है। दुनिया का सबसे फेमस शो गेम ऑफ थ्रोन्स का अभी तक 7 सीजन रिलीज कर दिए गए है और इसके 8 वें सीरीज का काफी लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था। HBO ने इसके 8वें सीजन का ट्रेलर रिलीज किया है। ट्रेलर की शुरुआत में आर्य स्टार्क परेशान होकर किसी से बात करते नजर आती हैं। ट्रेलर में साइड से आवाज चल रही होती है, ट्रेलर काफी शानदार हैं। फैंस ट्रेलर रिलीज के बाद से ही काफी खुश हैं। वहीं फैंस इस बात से काफी निराश है कि यह गेम ऑफ थ्रोन्स का आखिरी सीजन हैं। आपको बता दें कि गेम ऑफ थ्रोन्स 14 अप्रैल को ऑन एयर होगा।

बता दें कि गेम ऑफ थ्रोन्स का सीजन 7 काफी शानदार था। सीजन के खत्म होते ही फैंस के मन सवाल आया था कि क्या डेनेरिस टारगेरियन और जॉन स्नो शादी करेंगे या नहीं?सीजन 7 में दिखाया गया था कि जॉन की मां ने डेनेरिस टारगेरियन के भाई रहेगार टारगेरियन से सीक्रेटली शादी कर ली थी। वहीं देखना होगा कि इस सीजन में डेनेरिस टारगेरियन और जॉन स्नो शादी के बंधन में बंध पाएंगे या नहीं।

सीजन 7 में सर्सी रानी तो बनीं पर सीजन के आखिर तक अकेली पड़ गईं उनके प्यार और भरोसेमंद भाई ने उनका साथ नहीं दिया, वो उनसे दूर चले गाएं। अब इस सीजन में देखना होगा कि क्या सर्सी अपने दुश्मनों का खत्मा कर पाती हैं, या नहीं।

ये भी पढ़ें:

Kesari Song: एक्शन-देशभक्ति से भरपूर अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' का दूसरा गाना 'अज सिंह गरजेगा' हुआ रिलीज 

फिल्म 'भारत' की शूटिंग खत्म होने पर कटरीना कैफ ने सलमान खान के साथ फोटो की शेयर 

Pics: जन्मदिन से पहले बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लेने पहुंची जाह्नवी कपूर

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement